गुजरात: अमित शाह और स्मृति इरानी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

कांग्रेस के तीन विधायक कल ही इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ने वाले बलवंत सिंह राजपूत

Update:2017-07-28 11:06 IST

गांधीनगर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भर दिया है।

कांग्रेस के तीन विधायक बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के तीन विधायक कल ही इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ने वाले बलवंत सिंह राजपूत, तेजस्वी पटेल और पीआई पटेल बीजेपी में शामिल भी हो गये हैं और बिना देरी किये बलवंत सिंह राजपूत को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार भी बना दिया।

तीन सीटों के लिए होने हैं चुनाव

- गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

- दो सीटों के लिए अमित शाह, स्मृति ईरानी उम्मीदवार हैं।

- वोटों के हिसाब से इन दोनों की जीत तय है।

- लेकिन बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार के आने के बाद अब 8 अगस्त को चुनाव होगा।

उम्मीदवार की जीत के लिए ज़रुरी हैं इतने वोट

- कांग्रेस के पास अब 53 विधायक बचे हैं।

- कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए 46 वोट चाहिए।

- कई और विधायक पाला बदल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

कौन है अहमद पटेल ?

- अहमद पटेल गुजरात के भरूच जिले से हैं। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली तो अहमद पटेल उनके सलाहकार बन गए। राजीव गांधी के निधन के बाद अहमद पटेल सोनिया गांधी के सलाहकार बन गए। वर्तमान में अहमद पटेल सोनिया के सबसे करीबी नेता माने जाते हैं।कहा जाता है कि सोनिया के हर फैसले में अहमद पटेल की सलाह का अहम रोल होता है।

 

Similar News