हरिद्वार : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दी गईं। इससे पहले सुबह दिल्ली से अस्थि कलश पहुंचने पर भल्ला कॉलेज ग्राउंड से हर की पौड़ी तक दो किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली गई थी।
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस अस्थि कलश यात्रा में बीजेपी के करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत किया।
हर की पैड़ी पर मंच भी तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि अस्थि विसर्जन के बाद में अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित कर सकते हैं।
बेटी नमिता देगी वाजपेयी को अंतिम विदाई
वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य पिता को आखिरी विदाई देंगी। इस दौरान परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद होंगे। हरिद्वार के ब्रह्मकुंड में अस्थियां विसर्जित होंगी। मंत्रोच्चार के साथ आखिरी विदाई दी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन अस्थि कलश के साथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। हरिद्वार में गंगा किनारे हर की पौड़ी घाट पर वाजपेयी के पंडे पहले से मौजूद हैं। घाट पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें...योगी सरकार जल्द बनवाएगी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 4 बड़े स्मारक
बेटी और पोती ने स्मृति स्थल से एकत्र की अस्थियां
वाजपेयी की बेटी नमिता और पोती निहारिका आज सुबह स्मृति स्थल पहुंची और वहां से पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थियों को एकत्रित किया। भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने बताया कि पवित्र शहर में होने वाले विसर्जन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
�
�