यौन शोषण: राम रहीम दोषी करार, भड़की हिंसा में 30 की मौत, 250 घायल

डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है. बेकाबू भीड़ ने पंजाब में भी दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अ

Update:2017-08-25 19:45 IST

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण का दोषी करार देने के बाद पंजाब व हरियाणा में बाबा के समर्थक बेकाबू हो गए हैं। दोनों राज्यों में विभिन्न स्थानों पर भारी हिंसा की खबरें हैं। बाबा के समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पंजाब में भड़की हिंसा में 30 की मौत हो गई है, जबकि 250 घायल हैं। हिंसा भड़काने वाले करीब 1,000 डेरा समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मलोट रेलवे स्टेशन को फूंका:

- डेरा समर्थकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जैसे ही उन्होंने कोर्ट का फैसला सुना हंगामा शुरू कर दिया।

- उपद्रवियों ने मुक्तसर के मलोट में आग लगा दी।

मनसा में दो गाड़ियों को फूंका:

- डेरा समर्थकों ने मनसा में दो गाड़ियों को फूंक डाला।

- बाबा के दोषी करार होने पर डेरा समर्थकों के इस हंगामे की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।

मीडिया कर्मियों पर हमला

- डेरा समर्थकों की हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही। उनमें क़ानून का ज़रा भी खौफ नहीं है।

- उपद्रवियों ने मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया।

- राम मंडी इलाके में समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी। इसके अलावा राम रहीम के समर्थकों ने पंचकूला में कई न्यूज़ चैनल की ओबी को आग के हवाले कर दिया है।

- पंचकूला में इनकम टैक्स का ऑफिस आग के हवाले किया।

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

डेरा समर्थकों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। कुछ जगहों पर डेरा समर्थकों ने पुलिस के जवानों को खदेड़ा भी है।बेकाबू भीड़ ने पंजाब में भी दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

खौफ से आम जनता शमी हुई है। पंजाब और हरियाणा के कई जगहों में बिजली काट दी गई है।

पंजाब के 3 शहरों में कर्फ्यू

-राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब में पुलिस पर पथराव किया है। पंजाब में मलोट और मनसा रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया है।

-पंजाब के भटिंडा, मनसा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

 

Similar News