बहुत हुआ आटे-तेल का खेल, बाबा रामदेव अब बेचेंगे कोट-लंगोट

Update:2018-11-05 15:00 IST

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि अब परिधान इंडस्ट्री में भी धमाका करने वाली है। धनतेरस पर 'पतंजलि परिधान' के पहले शोरूम का रामदेव ने दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में किया इस दौरान पहलवान सुशील कुमार और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी उनके साथ मौजूद थे।

ये भी पढ़ें…आप के विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी: मनोज तिवारी

ये भी पढ़ें…सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ये भी पढ़ें…मनोज तिवारी का राहुल पर तंज…बोले, आपके पुरखों ने काला काम किया तो काला दिवस ही तो मनाएंगे !

रामदेव ने कहा दिसंबर तक देशभर में 25 नए स्टोर खुल जाएंगे। दिल्ली में खुले स्टोर में जींस 1,100 रुपये का मिल रहा है। दिवाली पर 25 फीसदी की छूट भी मिल रही है।

इस स्टोर में मेंस वेयर, विमिंज वेयर, किड्स वेयर, डेनिम वेयर, एथनिक वेयर, कैजुअल वेयर और फॉर्मल वेयर के 3000 से ज्यादा कपड़े मिलेंगे।

Tags:    

Similar News