योग दिवस नहीं मनाएगी बिहार सरकार, नीतीश बोले- ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार इंटरनेशनल योगा डे प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेगी। क्योंकि वह पब्लिसिटी स्टंट पसंद नहीं करते।
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार इंटरनेशनल योगा डे प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लेगी। क्योंकि वह पब्लिसिटी स्टंट पसंद नहीं करते।
हालांकि, नीतीश ने कहा कि वह इंटरनेशनल योग डे खिलाफ नहीं हैं और वह स्वयं योग करते हैं लेकिन उसके प्रचार पर विश्वास नहीं करते।
यह भी पढ़ें ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे लखनऊ, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नीतीश ने कहा कि मैंने बिहार सरकार से कहा है कि इसमें हिस्सा न लें। हमें इस तरह के प्रचार में कोई यकीन नहीं है। मैं भी योग करता हूं लेकिन उसका प्रचार कभी नहीं किया।
नीतीश ने कहा कि योग सिर्फ दिवस के दिन नहीं बल्कि यह प्रतिदिन करने की चीज है और इसे राजनीतिक चर्चा का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए। योग से भी कुछ वोट का भोग देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... बस से सफर करना है! तो यात्री कृपया ध्यान दें, विश्व योग दिवस पड़ सकता है भारी
बता दें, कि मोदी सरकार ने इंटरनेशनल योगा डे के लिए बड़ी तैयारियां की हुई हैं। आयुष मंत्रालय केवल देश नहीं बल्कि दुनिया भर में योग दिवस को सफल बनाने की कोशिशों में लगा हुआ है। 21 जून को 74 मंत्रालय योग दिवस में भाग लेंगे और 74 शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।