कमाई में अव्वल BJP-कांग्रेस, आय का ब्योरा देने में छोटी पार्टियों से भी पीछे

Update:2017-09-06 16:07 IST
कमाई में अव्वल Bjp-Congress, आय का ब्योरा देने में छोटी पार्टियों से भी पीछे

नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों की वित्तीय साल 2015-16 में आय और उनके खर्च की रिपोर्ट तैयार की है। निर्वाचन आयोग को सौंपी सूचना के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है।

एडीआर ने रिपोर्ट को पिछले 9 मई को जारी किया। एडीआर का कहना है, कि मिले चंदे से हुई खर्च की ऑडिट रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को 30 अक्टूबर 2016 तक दे देना था। इसमें बसपा, तृणमूल कांग्रेस और माकपा ही ऐसी पार्टी है जिन्होंने समय से रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपना ब्योरा इस साल 29 मई को दिया, जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने इसे इस साल 11 जुलाई को सौंपा। दोनों दलों ने रिपोर्ट सौंपने में तय समय सीमा से 6 महीने से भी ज्यादा समय लिया।

ये भी पढ़ें ...ADR रिपोर्ट: चुनावी चंदा बटोरने में BJP अव्वल, 2014 में मिला सबसे ज्यादा

राष्ट्रीय पार्टियों के 2015-16 में आय और खर्च

देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय 1,033 करोड़ 18 लाख रुपए थी। इन पार्टियों ने 754 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च किए, जबकि 287 करोड़ 73 लाख रुपए बिना खर्च के रह गए। बीजेपी ने 570 करोड़ 86 लाख रुपए की चंदे से मिली आय की घोषणा की, जिसमें 132 करोड़ 6 लाख रुपए बिना खर्च के रह गए, जो कुल मिली रकम का 23.13प्रतिशत है। वहीं, कांग्रेस ने घोषणा में बताया, कि उसे 261 करोड़ 56 लाख रुपए की आय वित्तीय वर्ष 2015-16 में हुई, जिसमें 68 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च नहीं हुए।

ये भी पढ़ें ...ADR REPORT: UP की नई सरकार के 44 में से 20 मंत्रियों पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें रिपोर्ट में और क्या कहा गया ...

कांग्रेस और बीजेपी की आय और खर्च की तुलना

वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीजेपी को अन्य राजनीतिक दलों से ज्यादा चंदा मिला। बीजेपी ने चंदे के रूप में 970 करोड़ 43 लाख रुपए पाए, जबकि अगले वित्तीय साल 2015-16 में मिले चंदे में कमी आई और ये 41.17 प्रतिशत गिरकर 570 करोड़ 86 लाख रुपए रह गई। साल 2014-15 में चंदा उगाही के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी। ये रकम 593 करोड़ 31 लाख रुपए थी लेकिन इसमें अगले वित्तीय साल में कमी आई, जो घटकर 261 करोड़ 56 लाख रुपए रह गई।

ये भी पढ़ें ...ADR: माननीय की दौड़ में शामिल 218 करोड़पति नहीं भरते ITR, 1,210 कैंडिडेट के पास पैन कार्ड तक नहीं

अज्ञात स्रोत से कांग्रेस बीजेपी की आय

वित्तीय वर्ष 2015-16 में कांग्रेस और बीजेपी की अज्ञात स्रोतों से आय 832 करोड़ 42 लाख रुपए थी। इसके अलावा पांच अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी आय 97 करोड़ 27 लाख रुपए बताई। कांग्रेस और बीजेपी ने ज्ञात स्रोत जैसे सदस्यता फीस, बैंक से मिले ब्याज, संपत्ति की बिक्री और मुखपत्रों की बिक्री से 88 करोड़ 33 लाख रुपए जमा किए। बीजेपी और कांग्रेस ने आयकर में दाखिल रिर्टन में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अज्ञात स्रोतों से आय की रकम 646 करोड़ 82 लाख रुपए बताई थी, जो इन दोनों पार्टियों को मिले कुल चंदे का 77.70 प्रतिशत थी। अज्ञात श्रोत से मतलब 20 हजार रुपए से कम के चंदे से हैं, जिसमें दानकर्ता का नाम और पता देना जरूरी नहीं होता।

ये भी पढ़ें ...ADR रिपोर्ट: AAP ने छुपाया 57% चंदे का स्रोत, तो कांग्रेस ने नहीं बताया कहां से आया 83% चंदा

अज्ञात स्रोतों से हुई आय और आयकर रिर्टन

अज्ञात स्रोतों से आय के बारे में आयकर रिर्टन में बीजेपी ने कहा, कि उसे लोगों ने स्वेच्छा से 2015-16 में 459 करोड़ 56 लाख रुपए दिए, जो कुल अज्ञात आय का 80.5 प्रतिशत था। कांग्रेस ने आयकर रिर्टन में दिखाया कि उसे 167 करोड़ 96 लाख रुपए कूपन की बिक्री से मिले, जो हुई कुल आय का 25.97 फीसदी है।

ये भी पढ़ें ...सबसे गरीब हैं अल्फोंस, जबकि हरदीप की संपत्ति का ब्योरा ADR के पास नहीं

ये कहा था सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितम्बर 2013 को दिए अपने आदेश में कहा, कि 'चुनाव के वक्त प्रत्याशियों की ओर से दिए जाने वाले हलफनामें में कोई कॉलम खाली नहीं रखा नहीं जाना चाहिए, नहीं तो हलफनामे को सही नहीं माना जाएगा। किसी भी दानकर्ता का जो 20 हजार रुपए या उससे अधिक देता है उसका पूरा विवरण दिया जाना आवश्यक है। भूटान, नेपाल, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्राजील, बुल्गारिया , जापान और अमरीका में ये पूरी तरह से आवश्यक है।'

एडीआर की सिफारिश

एडीआर ने सिफारिश की है कि तय तारीख तक यदि कोई राजनीतिक दल आयकर रिर्टन दाखिल नहीं करता या दानकर्ता का पूरा विवरण नहीं देता तो उसे कर में छूट नहीं दी जानी चाहिए। ऐसी पार्टी को अनाधिकृत किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजनीतिक दल को सूचना के अधिकार कानून के तहत अपने आय और व्यय का पूरा ब्योरा देना जरूरी किया जाना चाहिए।

 

 

Tags:    

Similar News