नई दिल्ली : ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आज यूपी के कैराना और महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 123 मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदान शुरू हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है ।
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज 73 बूथों पर मतदान चल रहा है जबकि महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है । नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर भी री-पोलिंग हो रही है
9:00 बजे मतदान प्रतिशत
बूथ नंबर 370 सोंटा 10.04%
बूथ नंबर 85 शामली 18%
बूथ नंबर 57 ब्रह्म खेड़ा 13.86%
बूथ नंबर 170 लिसाढ़ 11.81%
बूथ नंबर 262 घसौली 15%
ATS ASP के कथित ख़ुदकुशी से उठ रहे कई सवाल, जांबाज अफसर की मौत से ‘दहशतज़दा खामोशी’
28 मई को उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के दौरान कई जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई थीं। मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया था। कई जगह देर रात तक वोटिंग हुई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 123 पोलिंग बूथों पर फिर से वोटिंग का फैसला लिया था।
कैराना में 73 बूथों पर पुनर्मतदान
कैराना में पुनर्मतदान के लिए आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं और इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को तुरंत दुरुस्त करने के लिए आयोग ने 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किए हैं।
यहां नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23, गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 44, थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के एक और शामली के 5 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान हो रहा है।
नकुड़ और गंगोह क्षेत्र में सबसे ज्यादा ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें की गई थीं। यही वजह रही कि इन इलाकों के कई पोलिंग बूथों पर आधी रात तक वोटिंग हुई। नकुड़ क्षेत्र के खजुरहेड़ी, दौलतहैड़ी, मुबारकपुर ऐसे बूथ थे, जहां देर रात तक वोटिंग हुई। प्रशासन ने लाइट और सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए थे, ताकि अंधेरा न रहे और न ही किसी तरह की कोई अनहोनी न हो सके।
रमजान का महीना होने के चलते मुस्लिम मतदाता रोजा रखे हुए थे। उनके लाइन में लगे रहने के दौरान ही रोजा इफ्तार का वक्त हो गया था । इसके बावजूद वो लाइन में लगे रहे और पोलिंग बूथ पर ही इफ्तार किया। कैराना में कुल 54 प्रतिशत मतदान हुआ था।
28 मई को देश की चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया, यूपी की कैराना और नूरपुर सीट के अलावा नगालैंड क्षेत्र से भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई थीं। जिसके चलते कई पोलिंग बूथ पर या तो देरी से वोटिंग शुरू हुई थी या बहुत देर तक बाधित रहने के बाद वोटिंग हो पाई थी।