नई दिल्ली: लंबी लड़ाई के बाद आख़िरकार कैटेलोनिया स्पेन से अलग हो ही गया। कैटेलोनिया की पहचान अब एक आजाद मुल्क के तौर पर होगी। कैटेलोनिया की संसद में मतदान के बाद स्वतंत्रता की घोषणा की गई है।
बता दें, कि शुक्रवार (27 अक्टूबर) को ही स्पेन की संसद कैटेलोनिया पर सीधे नियंत्रण बनाए रखने के लिए मतदान कराने की योजना में थी, लेकिन उससे पहले ही कैटेलोनिया की संसद ने मतदान कर इसकी घोषणा कर दी।
ज्ञात हो, कि कैटेलोनिया की कुल आबादी 75 लाख है। इसकी राजधानी बार्सलोना है। इससे पहले स्पेन की सरकार ने कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता को आगाह किया था कि कानूनी व्यवस्था में लौटने के लिए उनके पास तीन दिन का समय है। स्पेन की सरकार की ओर से तय शुरुआती समयसीमा को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैटेलोनिया के राष्ट्रपति चार्ल्स पुइगदेमोंत ने स्पैनिश प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के साथ बातचीत का आह्वान किया था। साथ ही उन्होंने मैड्रिड की ओर से हां या ना में जवाब देने की मांग पर कुछ नहीं कहा था।