Closing Bell: निफ्टी 9830 के नीचे बंद, सेंसेक्स 364 अंक गिरा

Update:2017-07-18 17:07 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.79 अंकों की गिरावट के साथ 31,710.99 पर और निफ्टी 88.80 अंकों की गिरावट के साथ 9,827.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 299.24 अंकों की गिरावट के साथ 31,775.54 पर खुला और 363.79 अंकों या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 31,710.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,911.61 के ऊपरी और 31,626.44 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.25 अंकों की तेजी के साथ 9,832.70 पर खुला और 88.80 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 9,827.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,885.35 के ऊपरी और 9,792.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 90.60 अंकों की गिरावट के साथ 15,106.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 92.48 अंकों की गिरावट के साथ 15,817.60 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से छह में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी), ऑटो (0.20 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.17 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं (0.05फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (6.12 फीसदी), ऊर्जा (1.13 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.83 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.79 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags:    

Similar News