राहुल बोले-PM मुझसे डरते हैं, मेरे पास सूचना है अगर बोला तो उनका गुब्बारा फट जाएगा
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला और कहा कि वो मुझसे डरे हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि पूरा विपक्ष लोेकसभा और राज्यसभा में चर्चा करना चाहता है लेकिन पीएम नहीं चाहते। पीएम मुझसे पर्सनली डरते हैं। मेरे पास सूचना है, उनका गुब्बारा फट जाएगा ।
राहुल ने कहा कि वो राजनीतिक व्यक्ति हैं ।लोकसभा में चुन के आए हैं। संसद में बोलना उनका अधिकार है लेकिन ये पहली बार हो रहा है कि सरकार चर्चा नहीं चाहती और विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को भी विपक्ष ने कहा है कि चाहे जिस नियम के तहत चर्चा कराना चाहें करा दें और पीएम जवाब के लिए जीतना वक्त लेना चाहे लें, लेकिन केंद्र सरकार नोटबंदी पर चर्चा कराना नहीं चाहती क्योंकि पीएम मुझसे डरे हुए हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें राहुल ने कहा था कि संसद में जब मैं बोला तो आ जाएगा भूकंप...
9 दिसंबर को राहुल ने क्या कहा था
राहुल ने 9 दिसंबर को कहा कि नोटबंदी हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है। मैं हाउस के अंदर demonetization पर बोलना चाहता हूं, लेकिन ये मुझे रोक रहे हैं। मोदी सरकार के लोग पहले चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन अब बहस नहीं करना चाहते। अगर मैं बाेलूंगा तो भूकंप आ जाएगा।
राहुल ने कहा कि “नोटबंदी पर मैं मोदी जी से संसद में बात करना चाहता हूं। लेकिन मुझे रोका जा रहा है।”
राहुल ने कहा “इस मसले पर मैं सदन में बोलने को तैयार हूं। मैं इस तरह से अपनी बात रखूंगा कि मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे।”
मोदी जी पूरे देश में बात कर रहे हैं लेकिन हाउस में बैठने को तैयार नहीं हैं। आखिर क्या घबराहट है।
रिजिजू ने दिया जवाब
पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया है। रिजिजू ने कहा खुद स्कैम करने वाले किस मुंह से यह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सद में शुरुआत से चर्चा से भागती आ रही है। इस पूरे सत्र में अभी तक ये लोग सदन में हंगामा करते रहे हैं। देश पीएम मोदी के निर्णय के साथ है।