तंजील मर्डर केसः पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन,नमाज के बाद सड़क पर उतरे लाेग

Update:2016-04-08 15:57 IST

बिजनौरः एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में आज सहसपुर में सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। डीजीपी जाविद अहमद कुछ ही देर में घटनास्थल पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है।

स्‍थानीय लोगों की नाराजगी के क्‍या हैं कारण

-तंजील की मौत की सूचना मिलने के एक घंटे बाद स्‍थानीय पुलिस स्‍पॉट पर पहुंची।

-जबकि स्‍पॉट से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है।

-पुलिस तंजील के परिवारवालों पर शक कर रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

-पुलिस ने कई स्‍थानीय मुस्‍लिम युवाओं को पूछताछ के लिए कस्‍टडी में लिया है।

-सूत्रों की माने तो मौलवी कस्‍टडी में लिए गए युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे।

-जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

-हालांकि इससे पहले चौकी इंचार्ज और एक अन्‍य पुलिस कान्स्टेबल को सस्‍पेंड किया गया था

डीजीपी ने शुक्रवार को क्या कहा

-डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी को भी अरेस्‍ट नहीं किया गया है।

-पूछताछ के लिए 100 लोगों को कस्‍टडी में लिया गया है।

-उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही इस मर्डर मिस्‍ट्री से पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़ें... तंजील मर्डर केस: DGP ने कहा-100 से की पूछताछ, नहीं हुई कोई अरेस्टिंग

डीजीपी के पहुंचने से पहले हुई थी ये कार्रवाई

-डीजीपी, आर्इजी एटीएस और एसएसपी एसटीएफ शुक्रवार को सहसपुर(बिजनौर) गए हैं।

-उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था।

-दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चौकी से हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें... ADG दलजीत ने कहा- रंजिश की वजह से हुई DSP तंजील की हत्या

क्‍या था पूरा मामला

-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।

-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Similar News