फिर फारुक ने उगली आग, कहा- पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है

Update: 2017-11-16 08:39 GMT

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के सीनियर लीडर नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार से विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, उनके पास भी परमाणु बम है और वो इतना कमजोर नहीं कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का नियंत्रण होने देगा।

यह भी पढ़ें...फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, पाकिस्तान का है PoK, उसी का रहेगा

अब्दुल्ला ने कहा, ‘आज वे (भारत) दावा करते हैं कि ये भारत का हिस्सा है। तो इसे ले लीजिए। हम भी कहते हैं कि इसे ले लीजिए। हम भी देंखेंगे। वे कमजोर नहीं हैं और उन्होंने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। उनके पास भी परणामु बम है। युद्ध के बारे में सोचने से पहले हमें इंसान की तरह रहने के बारे में सोचना चाहिए।’

फारूख अब्दुल्ला ने कहा, ‘मेरे खिलाफ एक मुकदमा किया गया है। वो भी एक मुसलमान द्वारा। उन पर अल्लाह की रहम हो। हालात देखिए। वो कश्मीर कश्मीर को जानते ही नहीं। वो हमारी हालत नहीं जानते। वो (पाकिस्तान) बम गिराते हैं, यहां (कश्मीर) आम लोग और सैनिक मरते हैं। जब यहाँ से बम गिराया जाता है तो पीओके में आम लोग और सैनिक मरते हैं। ये जलजला कब तक चलेगा? हम कब तक मासूमों का खून बहाते रहेंगे’?

यह भी पढ़ें...मरने से पहले PAK देखना चाहते हैं ऋषि, फारूक अब्दुल्ला को किया सलाम

इससे पहले बीते दिन फारुक ने पीओके पर विवादित बयान देते हुए उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा था कि, ‘‘हम कब तक कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है? पीओके उनके बाप की जागीर नहीं है। पीओके पाकिस्तान में है और यह (जम्मू-कश्मीर) भारत में है।’ उन्होंने कहा कि 70 साल हो गए लेकिन ‘‘भारत, पीओके को हासिल नहीं कर सका।’’

 

Tags:    

Similar News