नई दिल्ली: 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के शहीद गरुड़ कमांडो जेपी निराला को शांतिकाल के सबसे बड़े वीरता पुरस्कार 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया। जेपी निराला की पत्नी ने राष्ट्रपति से यह सम्मान हासिल किया। शहीद के सम्मान के समय आलम इतना भावुक हो गया था राष्ट्रपति कोविंद की आंखें भी भर आई और वो आंसू नहीं रोक पाए।
बता दें, कि भारतीय वायुसेना के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। गरुड़ कमांडो जेपी निराला अपनी शहीदी के तीन महीने पहले ही स्पेशल ड्यूटी पर कश्मीर के हाजिन में तैनात हुए थे। श्रीनगर में इसी ऑपरेशन के दौरान सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को ढ़ेर किया था।
ज्ञात हो, कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन गांव में एक संयुक्त ऑपरेशन में संदिग्ध आतंकियों से मुठभेड़ में कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला शहीद हुए थे। निराला ने ए श्रेणी के दो आतंकियों को मार गिराया था। इसी कार्रवाई में दो आतंकी घायल हुए थे।