प्रद्युम्न हत्याकांड: 7 दिन में चार्जशीट, CM बोले- सख्त कार्रवाई होगी
देश में अपराध किस हद तक बढ़ गया है, इसका अंदाजा आप गुरुग्राम के स्कूल में हुए हादसे से लगा सकते हैं। एक 7 साल के मासूम की हत्या कर दी जाती है, और स्कूल प्रशासन इसका जवाब अबतक नहीं दे पाता। स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
गुरुग्राम: देश में अपराध किस हद तक बढ़ गया है, इसका अंदाजा आप गुरुग्राम के स्कूल में हुए हादसे से लगा सकते हैं। एक 7 साल के मासूम की हत्या कर दी जाती है, और स्कूल प्रशासन इसका जवाब अबतक नहीं दे पाता। स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें... गुड़गांव: स्कूल के बाथरूम में मिला 7 साल के मासूम का शव, मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक़ बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी। गुरुग्राम के इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन परिवार ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवारवालों का कहना है कि ये हत्या किसी और ने की है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर स्कूल पर आरोप सिद्ध होता है तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। स्कूल की सिक्यूरिटी एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
वहीं पुलिस कमिश्नर संदीप खेरवार ने कहा है कि 7 दिन में चार्जशीट दायर की जाएगी। एक-दो दिन में चीजें साफ हो जाएंगी। हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर को तीन दिन की रिमांड में लिया है और पूछताछ जारी है।
क्या कहती है पुलिस?
- पुलिस ने बताया कि अभी बस कंडक्टर का रोल ही सामने आया है।
-किसी और नाम सामने आने पर कार्रवाई होगी।
कंडक्टर निर्दोष है- स्थानीय लोग
-इस पूरे मामले में कंडक्टर को दोषी मान कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
-मगर स्थानीय लोगों का मानना है कि कंडक्टर का प्रद्युम्न से कोई लेना देना नहीं था।
-लोगों के मुताबिक़ प्रद्युम्न कभी बस से जाता भी नहीं था।
-हमेशा उसके पापा उसको स्कूल छोड़ते थे। ऐसे में आखिर कंडक्टर क्यों मारेगा बच्चे को?
-पुलिस अपना वक़्त जाया कर रही है। कंडक्टर ने किसी के दबाव में आके गुनाह क़ुबूल कर लिया।
-प्रद्युम्न की हत्या के पीछे किसी और का हाथ है।
प्रद्युम्न के हत्यारे को सजा दो
- 7 साल के मासूम की हत्या ने पूरे शहर को झकखोर के रख दिया है।
- हत्या की सूचना के बाद सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल में तोड़फोड़ की।
-सबका आरोप है कि स्कूल ने लापरवाही बरती जिसके चलते प्रद्युम्न की मौत हुई।
- परिजनों ने स्कूल की तरफ से सांत्वना देने पहुंचे शिक्षकों पर भी हमला बोल दिया।
- अभिभावकों की PM से मांग की है कि जल्द से जल्द असली हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए।
- पुलिस ने कैंपस में इकट्ठा सभी अभिभावकों को खदेड़ दिया। हंगामा कर रहे चार अभिभावकों को हिरासत में भी लिया गया। घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई।
जांच हो रही है, जल्द ही इन्साफ होगा- प्रकाश जावडेकर(शिक्षा मंत्री)
- इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बोला कि मामले की जांच हो रही है।
- जावडेकर ने आश्वासन दिया है की जल्द ही इन्साफ मिलेगा।
- जाच के लिए SIT का गठन किया गया है।
अपराधी नहीं बचेगा- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा
- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बोला कि स्कूल में जो भी हुआ बेहद शर्मिंदगी भरा था। दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
- रामबिलास ने प्रद्युम्न के परिजनों के साथ सहानुभूति जताई।
- रामबिलास शर्मा ने कहा कि वो कल गुरुग्राम जाएंगे और परिजनों से मिलेंगे।
सीबीएसई की समिति करेगी जांच
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को कहा कि उसने इस हत्याकांड की जांच के लिए एक समिति गठित की है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस हत्या को 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' कहा है।