हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- आतंकियों की मदद करने वालों पर हो सख्ती

Update:2016-12-04 12:38 IST

चंडीगढ़ः हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाक का नाम लिए बगैर आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आतंकियों की मदद करने वाले आकाओं पर सख्ती करना जरूरी है। इसके लिए अफगानिस्तान को आतंकियों को बढ़ावा देने वाले आकाओं की पहचान करनी होगी। क्योंकि आतंकवाद अफगानिस्तान के साथ साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

और क्या कहा पीएम ने...

-अफगानिस्तान के विकास में भारत हमेशा उसके साथ है।

-अफगानिस्तान में शांति की स्थापना होनी चाहिए।

-अफगानिस्तान के सामने कई चुनौतियां, लेकिन इससे हम मिलकर निपटेंगे।

-अफगानिस्तान के विकास में अतंर्राष्ट्रीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

-आतंकी ताकतों के खिलाफ सभी को एकजुट हो कर लड़ने की आवश्यकता है।

-आतंकियों के आकाओं पर सख्ती जरूरी है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा अफगान प्रेसिडेंट ने...

हार्ट ऑफ एशिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानी प्रेसिडेंट अशरफ गनी के साथ मुलाकात की। दोनों देशों के बीच सिक्युरिटी, स्टैबिलिटी के अलावा ट्रेड के मुद्दे पर चर्चा हुई। बताया जा रहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड के लिए एयर कॉरिडोर बनाने पर बातचीत भी हुई। बता दें कि अफगानी प्रेसिडेंट अशरफ गनी ने अपनी स्पीच में बातचीत होने का जिक्र किया। वैसे पाकिस्तान वाघा बॉर्डर से आगे भारत में अफगानिस्तान के ट्रकों को घुसने नहीं देता है।

भारत ने एयर कॉरिडोर बनाने का निकाला तरीका

-दिल्ली-काबुल के बीच रोड कॉरिडोर बना कर भारत अफगानिस्तान के साथ कारोबार को बढ़ाने की कोशिश में था।

-इस रास्ते पर पाक ने आपत्ति जताई क्यों कि यह रास्ता पाकिस्तान से होकर गुजरता है।

-इस कॉरिडोर के बन जाने से भारत काबुल ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान से सटे दूसरे देशों से भी कारोबारी रिश्ते बेहतर कर सकता था।

ये भी पढ़ें... सरताज अजीज बोले- भारत चाहे तो हम आतंकवाद के मुद्दे पर कर सकते हैं बात

-भारत ने पाक के एतराज के बाद एयर कॉरिडोर बनाने का तरीका निकाला है।

-बताया जा रहा है कि दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच हार्ट ऑफ एशिया में बाइलेट्रल मीट के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

-2010 में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है।

इस एग्रीमेंट के तहत अफगानिस्तान अपने ट्रक पाक के रास्ते किसी दूसरे देश में नहीं भेज सकता।

आगे की स्लाइड में पढ़ें बिना किसी प्रोटोकॉल के परोसा लंगर....

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ही अमृतसर पहुंत गए थे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर यहां मौजूद भक्तों को लंगर में खाना परोसा। इस दौरान उनके साथ अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी भी थे।बिना किसी प्रोटोकॉल के पीएम ने सभी को लंगर परोसा।

ये भी पढ़ें... PHOTOS: स्वर्ण मंदिर में PM मोदी ने ऐसे की सेवा, भक्तों के चेहरे पर दिखी खुशी की मुस्कान

-इस मौके पर पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद थीं।

-हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में एशिया में आतंकवाद के खतरे से निपटने, क्षेत्र की जटिल सुरक्षा और युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के हालात में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

-इसके तहत रविवार को नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी कॉन्फ्रेंस का इनॉगरेशन किया।

-इसमें पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी हिस्सा लिए।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News