राजनाथ सिंह ने कश्मीर की जनता से की अपील, कहा- इस समय हों जाएं एकजुट

Update:2016-07-10 12:47 IST
home minister rajnath singh says kashmir issue in parliament

नईदिल्ली: हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के हाथ मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में फैली हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की जनता से एकता और शांति बनाए रखने की अपील की है।

राजनाथ ने कहा

-राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी के हालात सामान्य बनाए रखने के लिए बातचीत चल रही है।

-फैली हिंसा में 11 लोगों की जान गई और 126 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें 96 सुरक्षाकर्मी हैं।

-मैं जम्मू कश्मीर की जनता से हालात को सामान्य बनाए रखने में मदद करने की अपील करता हूं।

ये भी पढ़ें...राजनाथ सिंह हैं राजनीति के बेहतरीन तीरंदाज, तभी कहलाते दिग्गज सरताज

-इस हिंसा में गई लोगों की जान को लेकर मुझे अफसोस है।

-जो घायल हुए हैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

क्या था मामला?

-शुक्रवार की रात बुरहान वानी के एक घर में छुपे होने की सूचना मिली थी।

-सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वानी समेत तीन आतंकवादी मारे गए थे।

-वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा फैल गई है।

ये भी पढ़ें... राजनाथ सिंह को भी जाना पड़ा था जेल, कभी चपरासी से कम मिली थी पेंशन

 

Tags:    

Similar News