पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेनामी संपत्ति में पूरा परिवार फंसा है, तो दो दिन पहले आयकर विभाग ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की। अब आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल के 27 अगस्त को गांधी मैदान में हुई रैली को लेकर नोटिस थमा दिया है।
आयकर विभाग जानना चाहता है कि 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद ने जो इतनी बड़ी रैली 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' आयोजित की गई, उसके लिए पैसे कहां से आए। आयकर विभाग की टीडीएस ब्रांच ने पूछा है, कि 'रैली में बड़ी संख्या में लोग आए, वीआइपी नेताओं का जुटान हुआ। हजारों गाड़ियों से लोग शामिल होने रैली में पहुंचे थे। हाइटेक मंच का निर्माण हुआ था। वीआइपी गेस्ट बड़े होटलों में ठहरे थे। ये पैसे कहां से आए? किसने दिए और कितने दिए?'
जितना परेशान करेंगे, उतना आगे बढूंगा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, कि 'हमें परेशान किया जा रहा है। हमसे जो पूछा गया है, सबका जवाब दे दिया जाएगा। लेकिन एक बात कान खोलकर लोग सुन लें कि राजद को जितना परेशान किया जाएगा, वह उतना ही मजबूत होकर वापसी करेगा।'