महिलाओं के लिए इंडियन रेलवेज लाया नई सौगात, मिलेंगे ये फायदे

केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इंडियन रेलवेज ने ट्रेन में महिलाओं के लिए अब लोअर बर्थ का कोटा तय कर दिया है। अलग-अलग कैटेगरी के कोच में अलग-अलग संख्या तय की गई है।

Update:2018-03-13 12:19 IST

रायपुर: केंद्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इंडियन रेलवेज ने ट्रेन में महिलाओं के लिए अब लोअर बर्थ का कोटा तय कर दिया है। अलग-अलग कैटेगरी के कोच में अलग-अलग संख्या तय की गई है।

महिलाओं के लिए 6-6 बर्थ रिज़र्व

- सर्कुलर के मुताबिक़ मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के सभी स्लीपर कोच में महिलाओं के लिए छह-छह बर्थ रिजर्व रखी जाएंगी।

- 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड और सेकंड एसी कोच में 3-3 बर्थ रिजर्व की गई हैं।

- राजधानी और दुरंतो के साथ पूरी तरह से एसी ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में 4 लोअर बर्थ का कोटा तय किया गया है। इनमें प्रेग्नेंट महिलाओं को अहमियत दी जाएगी।

वेटिंग टिकट वाली महिलाओं को भी राहत

-अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट से सफर करने वाली महिलाओं को भी अब राहत मिलने वाली है। - रेलवे अब ऐसा सिस्टम डेवलप करने जा रहा है, जिसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म करने में महिलाओं को प्राथमिकता उनकी उम्र के हिसाब से दी जाएगी।

- ट्रेनों में बर्थ खाली रहने पर टीटीई द्वारा महिलाओं को ही पहले बर्थ देना होगा।

प्रेग्नेंट महिलाओं को भी फायदा

- नए सिस्टम के तहत अब लोअर बर्थ की सुविधा प्रेग्नेंट महिलाओं को भी मिलेगी। प्रेग्नेंट महिलाओं को फिलहाल रेलवे के रिजर्वेशन टिकट काउंटर (पीआरएस) से बुकिंग कराने पर लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है।

- जल्द ही इसे ई-टिकटिंग में भी अपडेट किया जाएगा।

Similar News