वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति 'डोनाल्ड ट्रंप' इनदिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी नाराज चल रहे हैं। हालांकि उन्होनें स्पष्ट तौर से अपनी नाराजगी का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनके एक अंदाज ने पीएम के लिए उनका गुस्सा जाहिर कर दिया।
दरअसल, भारत की तरफ से हार्ले डेविडसन मोटर बाइक्स पर भारी मात्रा में आयात शुल्क लगाया गया है। जिसकी वजह से ट्रंप ने पीएम मोदी की शैली में नकल उतारी है।
उन्होंने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका को 100 फीसदी टैरिफ की कटौती कर 50 फीसदी करने के बावजूद भी कुछ नहीं मिला। व्हाइट हाउस में सभी राज्यों के गवर्नर्स को संबोधित करते हुए कहा- “अब, प्रधानमंत्री जिन्हें मैं बहुत अच्छा आदमी मानता हूं, उन्होंने कॉल किया और कहा कि हम इसे 50 फीसदी करने जा रहे हैं। मैने कहा- ओके, लेकिन हमें इससे कुछ नहीं मिल रहा है।”
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की नकल करते हुए धीरे स्वर में कहा- “उन्होंने बेहद शानदार तरीके से कहा, वह ब्यूटीफुल मैन हैं और उन्होंने कहा कि मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि हमने इसमें 75 फीसदी की कटौती की है और आगे इसमें कटौती कर 50 फीसदी करने जा रहे हैं। जिसके बाद मैने कहा, हां, लेकिन मै क्या कहूं? क्या मुझे इससे बहुत खुश होना चाहिए?”