देश की पहली महिला रक्षामंत्री ने भरी सुखोई में उड़ान, साझा किए अनुभव

Update:2018-01-17 16:01 IST
देश की पहली महिला रक्षामंत्री ने भरी सुखोई में उड़ान, साझा किए अनुभव

जोधपुर: देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार (17 जनवरी) को भारतीय वायुसेना के देसी लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई में उड़ान भरी। भारत में तैयार दो इंजनों वाला यह लड़ाकू विमान परमाणु हमले करने में सक्षम है। हरे जैतून रंग की फ्लाइट सूट पहनी सीतारमन को विमान के कॉकपिट में बैठे देखा गया। उन्होंने राजस्थान के जोधपुर स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी।

सुखोई उड़ान भरने के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा, कि आज उन्हें रक्षाकर्मियों की सतर्कता और तैयारी का अनुभव हुआ। यह उड़ान उनके लिए एक नया अनुभव दे गया।

मंत्री की ओर से ट्विटर पर भेजी गई तस्वीरों में वह उड़ान भरने से पहले लड़ाकू विमान से खुद रूबरू हो रही हैं। सुखोई एसयू-30 एमकेआई एक बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है। इसे रूसी विमान निर्माता कंपनी सुखोई की मदद से देसी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।



आईएएनएस

Tags:    

Similar News