किसान क्रांति पदयात्रा: गाजीपुर बार्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झडप

Update:2018-10-02 11:27 IST

नई दिल्ली: गाजीपुर बार्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झडप हुई, किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया व वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। किसान बिजली की दरों में कमी व कर्ज माफी की मांग कर रहें है। संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब किसानों नेबैरीकेटिंग तोड़ कर दिल्ली में घुसने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें .....अखिलेश के ट्वीट पर भड़के योगी के मंत्री, गन्ना किसानों के भुगतान पर बोलने का अधिकार नहीं

खेती किसानी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को ले कर गन्ना किसान बॉर्डर पर पहुंच चुके दिल्ली हैं। प्रमुख मांगों में कर्ज माफी, गन्ना की कीमतों समेत कई अन्य मांगों को लेकर हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। दिल्ली में दाखिल होने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है। दिल्ली से कौशांबी जाने वाले रूट में भी बदलाव किया गया है।



दूसरी तरफ किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए पूरे यमुनापार में धारा-144 लगा दी गई है। और यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें .....राकेश टिकैत संग किसानों की हुंकार- अपनी पर आ गए तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

हरिद्वार से शुरू हुई किसान क्रांति पदयात्रा को आज (2 अक्‍टूबर) दिल्‍ली पहुंचना है। इसके लिए किसानों ने सोमवार को साहिबाबाद में डेरा डाला था. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उनकी वार्ता विफल रही थी

Tags:    

Similar News