दुनिया भर में सबसे बड़ा साइबर अटैक, ATM, एअरपोर्ट सहित अन्य सेवाएं ठप्प

Update:2017-06-28 12:26 IST

नई दिल्ली: भारत सहित दुनिया कई देश एक बार फिर बड़े साइबर अटैक का शिकार हुए हैं। इसका असर कई देशों के बैंकों, एयरपोर्ट साहित अन्य सेवाओं पर पड़ा है। इस बार साइबर हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित यूक्रेन हुआ है। यूक्रेन में सब कुछ ठप्प हो गया है। इसी तरह रूस की सबसे बड़ी तेल कंपनी के सिस्टम भी हैक कर लिए गए हैं।

वहीँ, इस साइबर अटैक की वजह से भारत के सबसे बड़े मुंबई स्थित कंटेनर पोर्ट जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट का कामकाज टप्प हो गया। इस साइबर अटैक से बचने के लिए कुछ उपाय हैं इस तरह हैं। :

इस वायरस का असर कहां-कहां

-इस वायरस का सबसे ज्यादा असर यूरोपीय देशों में पड़ा है।

-बीते दिनों वानाक्राय रैंसमवेयर का अटैक हुआ था।

-तब भारत सहित 150 देशों में कामकाज प्रभावित हुआ था।

-ताजा हमले के बारे में बताया गया है कि यह नए तरह का 'वानाक्राय वायरस' है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आप कैसे बच सकते हैं इस साइबर अटैक से ...

ऐसे बच सकते हैं इस अटैक से

-इस वायरस का असर घर पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वालों पर कम ही होगा।

-वानाक्राई ने बिना अपटेड किए गए विंडोज़ के ज़रिए बिज़नेस नेटवर्क को अपना निशाना बनाया है।

-घर में विंडोज़ इस्तेमाल करने वालों के लिए ये ख़तरा नहीं होगा।

-ऑफिस आदि जो भी इस रैनसमवेयर की चपेट में आए हैं और जिनके पास अनलॉक की गई फाइलों का बैकअप कंप्यूटर से अलग किसी ड्राइव में नहीं है तो दुर्भाग्य से अब वो उन्हें खो चुके हैं।

-इसीलिए फाइलों का किसी अलग ड्राइव या मशीन में बैकअप होना जरूरी होता है।

-अगर वानाक्राई आपके कंप्यूटर में है तो इसे हटाना संभव है, हालांकि प्रोसेस आसान नहीं है।

छुटकारा पाना आसान नहीं

-एक टेक्निकल सपोर्ट वेबसाइट ब्लीपिंग कंप्यूटर के अनुसार, कंप्यूटर से इस वायरस को साफ करने के लिए कुछ प्रोग्राम डाउनलोड करने पड़ते हैं।

-इंटरनेट पर ऑफर, गिफ्ट, सेक्स वीडियो और गेमिंग आदि के लिंक के जरिए हैकर्स इस वायरस को कंप्यूटर में डालकर सिस्टम को हैक कर लेते हैं।

-एक बार हैकिंग के बाद इससे छुटकारा पाना आसान नहीं है।

ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें

-विशेषज्ञ बताते हैं, कि इस हमले से बचने के लिए लोगों को अपने ऑनलाइन अकाउंट के लिए ऐसे पासवर्ड बनाने चाहिए जिन्हें डिकोड करना आसान नहीं हो।

-अगर कोई व्यक्ति पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे XP, 8 या विस्टा का उपयोग कर रहा हो तो उसे अपडेट कर लेना चाहिए।

-माइक्रोसाफ्ट ने इसके लिए विशेष सिक्यॉरिटी पैच जारी किए हैं।

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें

किसी भी तरह के मेल के साथ आने वाले रार, जीप या इस तरह के कंप्रेश फाइल को खोलने से पहले सुनिश्चित कर लें कि यह सही है।

-वहीं अनजाने मेल या लॉटरी से संबंधित मेल को किसी भी तरह खोलने की कोशिश न करें।

-अपने सिस्टम में एंटी वायरस, एंटी मालवेयर को तत्काल अपडेट कर लें।

-जिस कंप्यूटर पर एक से ज्यादा यूज़र बैठते हैं, उसका इस्तेमाल ना करें।

-इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल भी ना करें, तो बेहतर होगा।

Tags:    

Similar News