AIMPLB: "शहीद" होने के बाद फूट फूट कर रोये मौलाना सलमान नदवी
ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले जाने के बाद मौलाना सलमान हुसैनी नदवी को मदरसे में भी विरोध का सामना करना पड़ा। मशहूर इस्लामी यूनिवर्सिटी नदवतुल उलेमा में क्लास लेने पहुंचे मौलाना सलमान नदवी स्टूडेंट के सवालात का जवाब देते-देते रोने लगे। मौलाना सलमान नदवी से छात्रों ने उनसे बाबरी मस्जिद की ज़मीन मंदिर के लिए देने के मुद्दे पर सवाल दाग़े। नदवी ने विवा
लखनऊ: ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकाले जाने के बाद मौलाना सलमान हुसैनी नदवी को मदरसे में भी विरोध का सामना करना पड़ा।मशहूर इस्लामी यूनिवर्सिटी नदवतुल उलेमा में क्लास लेने पहुंचे मौलाना सलमान नदवी स्टूडेंट के सवालात का जवाब देते-देते रोने लगे। मौलाना सलमान नदवी से छात्रों ने उनसे बाबरी मस्जिद की ज़मीन मंदिर के लिए देने के मुद्दे पर सवाल दाग़े। नदवी ने विवादित स्थल पर मन्दिर के लिए ज़मीन छोड़ने और मस्जिद को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने का फॉर्मूला पेश किया था। छात्रों से घिरे सलमान नदवी जवाब देते हुए रोने लगे। इससे पहले सोशल मीडिया पर मौलाना सलमान हुसैनी नदवी को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ पर यह बता देना भी आवश्यक है कि हाल ही में मौलाना सलमान नदवी ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ बैठक कर विवादित ज़मीन पर राम मंदिर और मस्जिद को दूसरी जगह शिफ़्ट करने का फ़ॉर्मूला पेश किया था। जिसके बाद ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मौलाना सलमान नदवी को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इससे पहले मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंदिर के लिए बाबरी मस्जिद की जमीन छोड़ देने वालों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि मौलाना सलमान नदवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारों पर ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अलावा भी कई धर्मगुरुओं के अलावा सोशल मीडिया में भी सलमान नदवी को आलोचना झेलनी पड़ रही है।