मायावती ने खाली किया 13 ए माल एवेन्यू, पत्रकारों को दिखाया 'मायाजाल'

Update:2018-06-02 20:47 IST

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के यूपी के सभी पूर्व सीएम के आदेश के बाद शनिवार को बसपा मुखिया मायावती ने 13 ए माल एवेन्यू स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। बंगला खाली करने से पहले प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि यह कांशीराम ट्रस्ट है। पूर्व सीएम के नाते उन्हें 6, माल एवेन्यू बंगला मिला हुआ था।

ये भी देखें :फिर जले पर नमक ! पेट्रोल, डीजल शनिवार को 9 पैसे सस्ता

मायावती ने कहा कि वह जिस बंगले में रहती हैं। वह कांशीराम ट्रस्ट है। उसके एक हिस्से में वह रहती है। पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सरकार खबरें चलवाती है। जबकि राज्य सम्पत्ति महकमे से मिले नोटिस के मुताबिक उन्हें बंगला खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। हाल ही में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की हार के लिए स्थानीय जतना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उपचुनाव में हार के बाद भाजपा बौखला गई है। चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है।

प्रेस कांफ्रेंस के बाद मायावती ने पत्रकारों को बंगले का एक-एक कोना दिखाया। ​तस्वीरों में उसकी शानो-शौकत देखते ही बनती है।

Tags:    

Similar News