NHRC ने माना- कैराना से हुआ हिंदुओं का पलायन, यूपी से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

Update:2016-09-22 00:30 IST

नई दिल्लीः शामली के कैराना कस्बे से हिंदुओं के पलायन के मामले में यूपी सरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की रिपोर्ट से घिर गई है। एनएचआरसी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि कैराना से हिंदुओं का पलायन हुआ है। आयोग ने आठ हफ्ते में यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से इस मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट भी तलब की है। बता दें कि यूपी सरकार ने हिंदुओं के पलायन की खबर को गलत बताते हुए इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था।

आयोग की रिपोर्ट में क्या?

-2013 मुजफ्फरनगर दंगे के बाद कैराना में विस्थापित मुस्लिम परिवारों की वजह से वहां जनसंख्या का अनुपात बदला है।

-कैराना में कुछ मुस्लिम युवक हिंदू परिवारों की महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। पीड़ित डर से पुलिस में शिकायत नहीं करते।

-रिपोर्ट में कश्यप महिला से गैंगरेप और हत्या का मसला उठाया गया है। आयोग ने माना कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

-आयोग ने माना है कि कैराना में दहशत की वजह से हिंदुओं का पलायन लगातार हुआ है।

-हिंदुओं का पलायन की जांच के लिए आयोग ने जो टीम भेजी थी, उसमें एक डिप्टी एसपी और तीन इंस्पेक्टर थे।

बीजेपी सांसद ने उठाया था मुद्दा

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने बीते जून महीने में दावा किया था कि कैराना से 250 हिंदू परिवारों ने पलायन किया है। पलायन की वजह अपराध और खास वर्ग के लोगों को सत्ता का संरक्षण मिलने का उन्होंने आरोप लगाया था। हुकुम सिंह ने जहानपुरा गांव का उदाहरण भी दिया था, जहां 60 हिंदू परिवार कभी रहते थे।

यूपी सरकार ने भेजी थी संतों की टीम

हुकुम सिंह के आरोपों को यूपी सरकार ने गलत बताया था। यूपी सरकार ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में संतों की एक टीम को जांच के लिए भेजा था। इस टीम ने भी माना था कि कैराना में एक समुदाय के लोगों की गुंडई और दबंगई की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं। हालांकि, इस टीम ने ये भी कहा था कि कैराना से सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुस्लिमों ने भी पलायन किया है।

Similar News