बीजेपी सांसद ने कहा- जाधव को फांसी तो बलूचिस्तान को दे दी जाए स्वतंत्र देश की मान्यता
नई दिल्ली : बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि यदि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को फांसी देता है तो भारत को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे देनी चाहिए।
ये भी देखें :RPS vs DD T20 : डेयरडेविल्स 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन
स्वामी ने सोशल नेट्वर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा यदि पाकिस्तान जाधव को फांसी देता है तो भारत को बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए।
वहीँ पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह के तत्वों से सख्ती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हम अपने देश की रक्षा हर कीमत पर करेंगे।
उन्होंने कहा मामले की सुनवाई में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जो कानून के विरुद्ध हो। तीन महीने तक मामले पर सुनवाई चली। देश के खिलाफ काम करने वालों के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी।