घाटी में पंचायत चुनाव: 9 चरणों में पड़ेंगे वोट, पहले चरण के लिए नामांकन आज
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर राज्य में पंचायत चुनाव की घंटी बज गई है। नौ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। मंगलवार को पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे। पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे। '35,096 पंच निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 58 लाख मतदाता मतदान कर सकेंगे।उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्थानीय शहरी निकायों के लिए चुनाव चार चरणों में आयोजित हुए थे और इसके परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित किए गए थे।
यह भी पढ़ें .....23 को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जायेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह
नौ चरणों में पंचायत चुनाव के मतदान होंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा ने सोमवार को पंचायत चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर तथा 01, 04, 08 और 11 दिसंबर को होंगे। इस दौरान 316 ब्लॉक में 4483 पंचायत हलका के 3506 पंच निर्वाचन क्षेत्र के लिए 58 लाख 54 हजार 208 मतदाता वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें .....अटल सिद्धांत से बन सकती है जम्मू-कश्मीर में नई सरकार
दो अलग-अलग रंगों के मतपत्र होंगे
सीईओ ने बताया सरपंच को सीधे चुनाव कराने के हालिया संशोधनों के मद्देनजर मतदाताओं द्वारा पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए मतपत्रों के दो अलग-अलग रंगों का उपयोग किया जाएगा। काबरा ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव अधिकारी द्वारा निर्धारित पंचायत हलका के प्रत्येक पंच निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्रों की उचित संख्या अधिसूचित की गई है।
यह भी पढ़ें .....J&K: निकाय चुनाव में जम्मू में मतदाताओं की भारी भीड़, घाटी में स्थिति उलट
चुनावों में सरपंचों के लिए खर्च की राशि बढ़ी
सीईओ ने बताया कि इन चुनावों में सरपंचों के लिए खर्च की राशि बढ़ा कर 20,000 रुपये और पंचों के लिए 5,000 रुपये निर्धारित की गई है
इससे पहले राज्य में पंचायत चुनाव 2011 में हुए थे।