चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और कंपनियों द्वारा तीन डिजिट में पेट्रोल दाम दिखाने के लिए मशीनों में परिवर्तन की तैयारियों के बीच इस पर लगने वाले वैट की दरों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से चंडीगढ़ में उत्तर भारत के पांच राज्यों के वित्तमंत्रियों और अफसरों ने मंथन किया। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित चंडीगढ़ ने पेट्रोलियम उत्पादों पर एक समान टैक्स लगाने पर सहमति जताई है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इनके अलावा ये राज्य शराब, वाहनों के रजिस्ट्रेशन और परिवहन परमिट के मामले में भी एक समान टैक्स रखने पर सहमत हुए हैं।
यह भी पढ़ें .....बढ़ रही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, यहां 90 रुपए के करीब पहुंची कीमत
पांचों राज्यों के वित्त मंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर यहां एक बैठक में चर्चा की। बयान में कहा गया, "बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें समान रखने पर सहमति बनी।
इस मंथन बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।