पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े, दाम वृद्धि का सिलसिला जारी

Update: 2018-10-02 07:20 GMT

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम वृद्धि का सिलसिला लगातार छठे दिन मंगलवार को जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल का भाव 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 83.85 रुपये, 85.65 रुपये, 91.20 रुपये और 87.18 रुपये प्रति लीटर था।

यह भी पढ़ें .....पीएम साहेब ! आखिर कब बुझेगी पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगी आग

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीजल की कीमतें क्रमश: 75.25 रुपये, 77.10 रुपये, 79.89 रुपये और 79.57 रुपये प्रति लीटर हो गईं।

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल का दाम 92.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News