साउथ कोरिया प्रेसीडेंट खुद आ रहे नोएडा, पीएम मोदी संग करेंगे ये काम

Update:2018-07-04 21:29 IST

नोएडा: अब साउथ कोरिया इंडिया की मेक इन इंडिया पॉलिसी को बढ़ावा देने जा रहा है। इसके लिए साउथ कोरिया के प्रेसीडेंट मून जे इन खुद इंडिया आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ नोएडा के सेक्टर-84 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसकी औपचारिक जानकारी जिला प्रशासन के पास आ चुकी है। कार्यक्रम स्थल पर कोई खामी न हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ प्रबंधक समाकांत श्रीवास्तव को कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत बुधवार को प्राधिकरण अधिकारियों की एक टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई।

ये भी देखें:भाईसाब लगी शर्त ! इस खबर को पढ़ने के बाद आपके ‘होश हिरन’ हो जाएंगे

9 जुलाई को हो सकता है इनोगरेशन

नोएडा के सेक्टर 84 में सैमसंग की नई यूनिट प्रारंभ होने वाली है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उद्घाटन के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। पीएमओ से इसकी मौखिक जानकारी आ गई है। नौ जुलाई को कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी दी गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए प्राधिकरण में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हेलीपैड बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा प्लान तैयार करने के लिए विचार-विमर्श हुआ है। जल्द ही प्लान तैयार कर लिया जाएगा। बुधवार को प्राधिकरण टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। हालांकि प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे या नहीं इस पर निर्णय होना बाकी है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी चौथी बार नोएडा आ रहे हैं। इससे पहले 31 दिसंबर 2015 को नरेंद्र मोदी ने नोएडा से दिल्ली-मेरठ हाइवे का शिलान्यास किया था। 5 अप्रैल 2016 को नोएडा से स्टैंडअप योजना का शुभारंभ किया था। 25 दिसंबर 2017 को नरेंद्र मोदी ने नोएडा से मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया था। इसके साथ वह अब सैमसंग यूनिट का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

दोगुनी होगी उत्पादन क्षमता

सैमसंग इंडिया ने सेक्टर 84 यूनिट में 4915 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी के इस प्लांट में स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल टेलीविजन बनाए जाएंगे। कंपनी ने यह विस्तार मौजूदा इकाई के नजदीक अतिरिक्त 35 एकड़ जमीन पर किया है। जिसके जरिए रेफ्रिजरेटर और मोबाइल फोन की निर्माण क्षमता दो गुनी करने की योजना है। जिसमें नोएडा प्लांट में मोबाइल उत्पादन की क्षमता छह करोड़ यूनिट से बढ़ाकर 12 करोड़ करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। रेफ्रिजरेटर निर्माण की क्षमता भी कंपनी बढ़ाएगी। इस यूनिट में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार कंपनी को हर संभव प्रोत्साहन देने में जुटी है। इस यूनिट का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया को उड़ान देंगे। इसके साथ ही उनकी ओर से किए गए वादों को पूरा करने का संदेश भी वो आम जनता और राजनीतिक पार्टियों को देंगे।

ये भी देखें:खरीफ फसलों का एमएसपी लागत का 50 फीसदी बढ़ाया

हैलीपेड के लिए किया जा रहा स्थान चिन्हित

प्रधानमंत्री दो रास्तों से नोएडा आ सकते हैं। पहला सड़क मार्ग व दूसरा हवाई मार्ग। लिहाजा दोनों ही स्तर पर सुरक्षा का घेरा तैयार किया जाएगा। ऐसे में कंपनी के पास ही हैलीपेड बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल की दूरी काफी कम रखी जाएगी। हैलीपेड से प्रधानमंत्री व दक्षिण कोरिया का दस्ता सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा। वहां कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पत्रकारों से बातचीत करेंगे।

Tags:    

Similar News