PM ने दिया AIIMS का तोहफा, बोले- हिमाचल में चल रही जमानती सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 3 अक्टूबर को हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर में कोठीपुरा के पास बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS का शि

Update:2017-10-03 13:41 IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 3 अक्टूबर को हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर में कोठीपुरा के पास बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS का शिलान्यास किया। बीजेपी के प्रचार प्रसार के लिए ये जगह सही साबित हो सकती है क्योंकि यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का निर्वाचन क्षेत्र भी है।



आज बिलासपुर में PM देंगे एम्स तोहफा, ऐसा होगा यह मॉडर्न हॉस्पिटल

करीब 205 एकड़ में बनने वाले इस संस्थान पर कुल 1351 करोड़ लागत आयेगी। प्रधानमंत्री ने लूहणू क्रिकेट मैदान में बने इंडोर स्टेडियम में एम्स के साथ ऊना में बनने वाली ट्रिपल आईटी का भी शिलान्यास किया और कांगड़ा के कंदरोड़ी में SAIL के स्टील प्लांट का भी उद्घाटन किया।

हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर पीएएम का निशाना

- कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि पूरी कांग्रेस जमानत पर चल रही है।

- हिमाचल में इन दिनों जमानती सरकार चल रही है।

क्या बोले पीएम?

-AIIMS की आधारशिला रखने के बाद जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'एम्स हिमाचलवासियों के लिए संजीवनी लेकर आया है .इससे राज्य के पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी।

- पीएम बोले कि हिमाचल की धरती देश के लिए बलिदान देने वालों की धरती है। अगर ऐसी धरती के लिए कुछ करने का मौका मिले तो यह सौभाग्य की बात है।

-हिमाचल प्रदेश में एम्स आने से राज्य के इस हिस्से में लोगों के लिए व्यापक लाभ मिलेग।

- पीएम ने बोले कि, 'मैं उन लोगों का धन्यवाद करता हूं जो आज बड़ी संख्या में हमारे साथ जुड़ चुके हैं। मैं हिमाचल प्रदेश के इस देवभूमि और वीर भूमि में आकर खुश हूं।'

- मोदी ने रैली को संबोधित करते हुएबताया कि हिमाचल के विशेष नाता है।

सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पर कवरेज के लिए देश को दी बधाई

- सर्जिकल स्ट्राइक ने बताया कि हम किसी से काम नाह। हैं

- इससे देश की सेना का मनोबल बढ़ा।

Similar News