6 महीने बाद खुले केदारनाथ के पट, पहले भक्त बने PM मोदी, किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (03 मई) को देवभूमि उत्तराखंड जाएंगे मोदी यहां केदारनाथ के कपाट खुलने पर दर्शन के लिए आ रहे हैं।

Update: 2017-05-02 21:18 GMT
उत्तराखंड बस हादसा: PM मोदी जताया शोक, मृतकों के परिवारों को मिलेगी 2 लाख की सहायता

देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (03 मई) को उत्तराखंड (देवभूमि) पहुंच चुके हैं। मोदी यहां केदारनाथ के कपाट खुलने पर दर्शन के लिए आए हैं। उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बुधवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम होंगे, जो केदार धाम के कपाट खुलने के पहले ही दिन यहां आएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार सुबह 8:50 बजे खुल गए हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं। केदारनाथ मंदिर को 12 कुंतल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गढ़वाली व्यंजनों का लेंगे लुत्फ़

पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर गढ़वाली व्यंजनों का भी लुत्फ़ लेंगे। मोदी यहां पर आकर झिंघोरे की खीर, मंडवे के आटे की रोटी, गहत की दाल जैसे लजीज गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। केदारनाथ दर्शन के लिए आने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं। इससे पहले साल 1980 में इंदिरा गांधी और साल 1989 में वीपी सिंह ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे।

अगली स्लाइड में जानिए उत्तराखंड दौरे पर क्या है पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

उत्तराखंड दौरे पर ये है पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

-पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 6:40 बजे दिल्ली से रवाना होंगे।

-सुबह 7.25 बजे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

-जौलीग्रांट पर गवर्नर डॉ. केके पॉल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनकी आगवानी करेंगे।

-सुबह 7:30 बजे जॉलीग्रांट से एमआई-17 से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।

-सुबह 8:30 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।

-सुबह 8:35 बजे केदारनाथ हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।

-सुबह 8:50 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।

-सुबह 8:50 से 9:50 तक केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे।

-सुबह 10:15 बजे केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर से हरिद्वार को रवाना होंगे।

-सुबह 11:30 बजे पीएम मोदी पतंजलि योगपीठ फेस-1 हेलीपैड पहुंचेंगे।

-पीएम मोदी सुबह 11:40 बजे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

-पीएम मोदी दोपहर 12.55 बजे पतंजलि योगपीठ हैलीपैड से दिल्ली रवाना होंगे।

Tags:    

Similar News