देखें चिट्ठी, पीएम की रैली में भीड़ लाने के लिए राजस्थान में हो गया 'कांड'

Update:2018-07-08 16:21 IST

जयपुर : एक है राजस्थान, वहां है जयपुर और उसी में है अमरूदों का बाग मैदान। यहां 7 जुलाई को हमारे अपने पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की। जब बोले तो खूब बोले। तालियां भी खूब बजीं। प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने योजनाओं की झडी लगा दी।

चुनावी वर्ष में मोदी ने राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा दिया। लेकिन इसके बाद तो सीएम वसुंधरा की भद्द पिटने लगी।

ये भी देखें : प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली : PM ने कहा – 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे

दरअसल वो वाली चिट्ठी वायरल हो गई है। जिसमें हर एक कलेक्टर को करीब 10,000 लोगों को रैली में लाने के लिए कहा गया है। रैली में भीड़ लाने और उनके खाने पीने का इंतजाम सरकारी पैसे से किया गया। जो चिट्ठी वायरल हुई है उसमें सभी 33 जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वो करीब 9300 लोगों को रैली में लेकर आएं।

आरंभिक तौर पर इस रैली में जो खर्च हुआ वो 7.22 करोड़ रुपए की बड़ी रकम है। ये आम आदमी का ही पैसा है जिसे पीएम की रैली में फूंका गया है।

देखें चिट्ठी :

Tags:    

Similar News