मोदी पहुंचे संसद, RS-LS की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

Update:2016-12-13 20:32 IST

नई दिल्ली: बुधवार को पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे । हंगामे के चलते राज्‍यसभा और की कार्यवाही कल तक के‍ लिए स्‍थगित हो गई है। लोकसभा में विपक्ष ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू के 450 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के मामले को उठाकर हंगामा किया। संसद का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के आखिरी तीन दिनों के लिए सरकार और विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है।

नोटबंदी के मुद्दे पीएम नरेंद्र मोदी के बयान देने की विपक्ष की मांग जल्द पूरी हो सकती है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को बताया कि शीतकालीन सत्र के आखिरी तीन दिन पीएम मोदी संसद में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा।

Full View

बीजेपी ने जारी किया व्हिप

-भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संसद के दोनों सदनों में अपने सांसदों की उपस्थिति को लेकर व्हिप जारी किया है।

-सांसदों को तीन दिनों के लिए व्हिप जारी किया गया है।

-बीजेपी के संसदीय दल की अगली बैठक गुरुवार को होगी।

कांग्रेस ने भी सांसदों को व्हिप जारी किया

-कांग्रेस ने भी दोनों सदनों में सांसदों को व्हिप जारी किया है।

-बुधवार सुबह 10.30 बजे पार्टी के सांसदों की बैठक होगी।

-बैठक में शीतकालीन सत्र के बचे दिनों को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

Tags:    

Similar News