शिमला : सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार में अकेले ही मोर्चा संभाल रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आ चुके हैं प्रचार में उनका हाथ बाटनें। राहुल ने चुनावी रैली का आरंभ सिरमौर के पांवटा साहिब से किया।
रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि गीता में लिखा है काम करो और फल की चिंता मत करो। लेकिन मोदी सरकार फल पूरा का पूरा खा जाओ, काम की चिंता मत करो की राह पर है।
ये भी देखें: राहुल हैं ‘गप्पबाज’, बिना आंकड़ों के करते हैं बात : कह रहे हैं गुजरात सीएम
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन अमित शाह के बेटे के बारे में उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।
राहुल ने कहा कि मोदी कहते थे कि वह जनता के धन के चौकीदार है और किसी को नहीं खाने देंगे। राहुल ने कहा कि आप चौकीदार नहीं, भागीदार है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गुजरात के किसानों को किया बर्बाद किया। मोदी मॉडल अमीरों के लिए ही है।
राहुल ने सवाल किया अब काला धन कहां गया। नोटबंदी और जीएसटी ने हमारे व्यापार को खत्म कर दिया। केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही जीएसटी में बदलाव करेंगे। मोदी सरकार ने रोजगार तो दूर उल्टा नोटबंदी और जीएसटी लाकर बर्बाद कर दिया।