राहुल चुनेंगे अपनी कार्यसमिति, नहीं होगा चुनाव

Update:2018-03-18 15:25 IST

नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी की कमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अब कार्यसमिति का सदस्य खुद चुनने का भी अधिकार रविवार को मिल गया। रविवार को कांग्रेस के प्लेनरी सेशन में पीसीसी डेलिगेट और एआईसीसी के सदस्य की मौजूदगी में कार्यसमिति के सदस्यों के चुनने के अधिकार पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को दिए जाने वाले प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है।

अब जल्द ही कांग्रेस के कार्यसमिति (CWC) के सदस्यों की नाम पर मुहर लग सकती है मतलब साफ कि राहुल अब अपनी टीम के सदस्यों के नाम खुद तय करेंगे।

कांग्रेस में कार्यसमिति ही अहम फैसले लेने वाला शीर्ष निकाय है। इसलिए पार्टी का हर दिग्गज नेता कार्यसमिति के सदस्यों में अपना नाम देखना चाहता है। रविवार को कांग्रेस की नई कार्यसमिति के सदस्यों के नाम चयन करने का अधिकार राहुल को सर्वसम्मति से सौंप दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के सामने एक अहम काम पार्टी कार्यसमिति के गठन को अंजाम देना है। कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्य होते हैं। इनमें 12 सदस्य मनोनीत होते हैं और 12 का चुनाव होता है। सेशन में पार्टी की कार्यसमिति के सभी सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार राहुल को सौंप दिया गया है।

राहुल गांधी अब 24 सदस्य मनोनीत करेंगे। अब 12 कार्यसमिति के सदस्यों के लिए चुनाव नहीं कराए जाएंगे।

पहले से ही माना जा रहा था कि और पार्टी की कोशिश यही थी कि, एआईसीसी मेंबर ही सभी कार्यसमिति के सदस्यों को चुनने का अधिकार एक सुर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दें, फिर राहुल अपनी कार्यसमिति का गठन अपने हिसाब से करें।

कांग्रेस में अधिकतर नेता मानते हैं कि पार्टी को एकजुट होकर राहुल के नेतृत्व में बीजेपी से टकराने की जरूरत है, ऐसे में पार्टी के भीतर कार्यसमिति की 12 सीटों के लिए चुनाव कराकर नेताओं में आपसी खींचतान जैसा कोई संदेश देने की कोई तुक नहीं बनता है।

Tags:    

Similar News