अरुंधती भट्टाचार्य बोलीं- SBI में बिना ID कॉपी के भी बदल सकेंगे पुराने नोट

Update:2016-11-11 14:01 IST

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य ने गुरुवार को बताया कि एसबीआई की शाखा में पैसे डालने या बदलने के लिए आईडी कार्ड की फोटो कॉपी की भी जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि 2,000 रुपए के नोट सिर्फ बैंक में उपलब्ध होंगे, एटीएम में नहीं।

गौरतलब है कि कालेधन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से ही 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने का एलान किया था।

ये भी पढ़ें ...Don’t Worry : शनिवार-रविवार की छुुट्टी पर भी आपकेे लिए खुलेंंगे बैंक

विदेश में रह रहे भारतीयों को रियायत

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा, 'अन्य दिनों के मुकाबले गुरुवार को 20 फीसदी ज्यादा काम देखने को मिला। ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों को इस शनिवार और रविवार को भी खोला जाएगा।' उन्होंने कहा कि विदेश में रह रहे भारतीय अगर पैसा जमा कराना या बदलना चाहते हैं तो उसके लिए खुद ही ब्रांच आना अनिवार्य नहीं है। हालांकि इसके लिए उन्हें अथॉरिटी लैटर के साथ किसी और को भेजना होगा।

ये भी पढ़ें ...सावधान ! आपके हर ट्रांजेक्शन पर है इनकम टैक्स की पैनी नजर, कहीं पड़ ना जाए भारी

इस तरह भी जमा कर सकेंगे पैसे

अरुंधती भट्टाचार्या ने यह भी कहा कि देशभर में एसबीआई की 7000 से ज्यादा कैश डिपॉजिट मशीनें काम करने लगेंगी। इनकी मदद से बैंक की शाखा में जाए बिना लोग पैसे जमा कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें ...PM मोदी के फैसले का पाक में दिखा असर, अब वहां भी बंद होंगे 5000-1000 के नोट

Similar News