सीलिंग मामला: व्यापरियों ने आज किया बाजार बंद का ऐलान, प्रदर्शन जारी

राजधानी दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों के संगठन कैट ने आज दिल्ली के सभी बाजार बंद करने का एलान किया है। कैट ने आज सुबह 11 बजे दिल्ली के करोल बाग में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा है कि यह सीलिंग एकतरफा है। ये अवैध है और

Update:2018-03-13 12:44 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों के संगठन कैट ने आज दिल्ली के सभी बाजार बंद करने का एलान किया है। कैट ने आज सुबह 11 बजे दिल्ली के करोल बाग में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा है कि यह सीलिंग एकतरफा है। ये अवैध है और हम इसका सख्त विरोद करते हैं।

- कैट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दिल्ली नगर निगम अधिनियम-1957 के मूलभूत प्रावधानों को ताक पर रख कर इसे अंजाम दिया जा रहा है, जिसे जायज नहीं ठहराया जा सकता।

- इसके विरोध स्वरुप दिल्ली के व्यापारी आज बाजार बंद रखेंगे।

Similar News