रमा का प्यारा है लालू का बेटा, 3 साल की उम्र में ही गिफ्ट कर दी 13 एकड़ जमीन
लालू की बेनामी संपत्ति को कई खुलासे करने वाले सुशील मोदी ने एक और ऐसी जमीन का खुलासा किया है जो लालू परिवार को गिफ्ट में मिली है।
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव पर फिर हमला बोला है। लालू की बेनामी संपत्ति को कई खुलासे करने वाले सुशील मोदी ने एक और ऐसी जमीन का खुलासा किया है जो लालू परिवार को गिफ्ट में मिली है। सुशील मोदी का कहना है कि लालू परिवार को दबंग विधायक बृजबिहारी सिंह से तेरह एकड़ जमीन मिली थी।
यह भी पढ़ें ... BJP नेता सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- लालू यादव के बेटों पर जल्द होगी कार्रवाई
मंत्री पद के बदले यह जमीन गिफ्ट की गई थी। बृजबिहारी प्रसाद लालू-राबड़ी सरकार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री थे।सुशील मोदी ने कहा कि बृजबिहारी की पत्नी रमा देवी ने मुजफ्फरपुर के किशनपुर मरवन स्थित दो प्लॉट लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को गिफ्ट किया था। मजे की बात तो यह है कि जिस समय जमीन गिफ्ट की गई थी उस समय तेज प्रताप की उम्र महज तीन साल आठ माह थी।
यह भी पढ़ें ... लालू की नई संपत्तियों का खुलासा: सुशील मोदी ने कहा- पटना में 18 फ्लैट की मालकिन हैं राबड़ी देवी
उन्होंने कहा कि गिफ्ट के पेपर में लिखा गया है कि तेज प्रताप रमा देवी का प्यारा है। मोदी के मुताबिक यह भी लिखा गया है कि तेज भी रमा की खूब सेवा करते हैं। इसी सेवा से खुश होकर रमा ने 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन तेज को गिफ्ट कर दी है। इस जमीन के बगल से जाने वाली सड़क का नाम लालू रोड है।
सुशील मोदी ने बताया कि रमा देवी ने 1992 के मार्च महीने में यह जमीन तेज प्रताप यादव को गिफ्ट में दी थी। मुजफ्फरपुर जिले के मौजा-किशुनपुर, मधुबन, थाना- कुढऩी में एक प्लॉट में 9 एकड़ 24 डिसमिल तथा दूसरे प्लॉट में 3 एकड़ 88 डिसमिल कुल 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान में दी गई थी।
यह भी पढ़ें ... सुशील मोदी बोले- लालू के पास है ‘सेरोगेट प्रॉपर्टी’, रेलवे के खलासी ने हेमा को गिफ्ट की 70 लाख की जमीन
इतनी कम उम्र कोई कैसे करेगा सेवा मोदी ने सवाल किया कि आखिर तीन साल आठ महीने की उम्र में तेज प्रताप ने ऐसी कौन सी सेवा कर दी जिस पर रमा देवी मेहरबान हो गयीं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिर सारे नेता लालू परिवार को ही क्यों जमीन का चढ़ावा चढ़ाते रहे। लालू को कठघरे में खड़ा करते हुए मोदी ने कहा कि लालू ने हमेशा नेताओं की मजबूरी का लाभ उठाया है। वे काम के बदले जमीन हड़पने की नीति पर चलते रहे और इस तरह वे एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन बैठे।
यह भी पढ़ें ... सुशील मोदी बोले- लालू व्यवस्था को प्रभावित करने में माहिर खिलाड़ी हैं
सुशील मोदी ने कहा कि लालू- राबड़ी के शासनकाल के दौरान लोगों को नौकरी, ठेका, विधायक, सांसद, मंत्री या अन्य मदद के बदले जमीन लिखवा लेना या जमीन गिफ्ट करवा लेने का लंबा सिलसिला है। रघुनाथ झा व कांति सिंह ही नहीं बल्कि कई अन्य की करोड़ों की जमीन ऐसे ही हड़पी गई। कुछ लोगों को नौकरी देने से पहले उनकी जमीन लिखवा ली गई।