तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन, समर्थकों में शोक की लहर

Update: 2016-12-05 19:01 GMT

चेन्नईः अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने रात 11:30 पे अंतिम साँस ली। यह खबर जैसे ही उनके समर्थकों को मिली उनमें शोक की लहर दौड़ गई। अपोलो हॉस्पिटल के बाहर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स को बाहर तैनात किया गया है।

आपको बता दें 22 सितंबर को जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था। लेकिन 4 दिसंबर, रविवार को उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ गई। सोमवार को तड़के सुबह उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा था कि अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम होंगे। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

Tags:    

Similar News