नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष केअविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में सार्थक और बाधा रहित बहस की उम्मीद जताई। मोदी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले कहा, "आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण दिन है। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर सार्थक, विस्तृत और बाधा रहित बहस करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हम देश के लोगों और हमारे संविधान के ऋणी हैं। देश आज हमें करीब से देखेगा।"
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी धड़े द्वारा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अविश्वास प्रस्ताव को संसद में पेश किया गया था।
सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने की उम्मीद जताई है।
--आईएएनएस