बीफ पर बयान देना पड़ा पर्रीकर पर भारी, VHP ने की उनके इस्तीफे की मांग
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा विधानसभा में बीफ को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मच गया है। उनका ये बयान उनपर काफी भारी पड़ रहा है। वीएचपी ने इस बयान पर पर्रिकर
गोवा: मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा विधानसभा में बीफ को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मच गया है। उनका ये बयान उनपर काफी भारी पड़ रहा है। वीएचपी ने इस बयान पर पर्रिकर का इस्तीफा मांगा है। वीएचपी का कहना है कि ऐसे बयान से बीजेपी की छवि खराब हो रही है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
क्या बोले थे पर्रिकर?
- गौरतलब है कि मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बीफ पर बड़ा बयान दिया था। राज्य विधानसभा में बोलते हुए मनोहर पर्रिकर ने सूबे की जनता को आश्वस्त किया कि बीफ की कमी नहीं होने देंगे।
कर्नाटक से जारी रहेगा आयात
सदन में मनोहर पर्रिकर ने बताया कि कर्नाटक से बीफ आना जारी रहेगा ताकि बीफ की कमी न हो सके। इसके लिए पर्रिकर ने दूसरे राज्यों से भी बीफ मंगाने का आश्वासन दिया।