हैदराबाद ब्लास्ट: NIA कोर्ट ने यासीन भटकल सहित सभी 5 को सुनाई फांसी की सजा

Update:2016-12-19 17:19 IST

नई दिल्ली: एनआईए की कोर्ट ने हैदराबाद ब्लास्ट मामले में यासीन भटकल सहित सभी 5 को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने फैसले में यासीन भटकल के साथ इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के चार अन्य आतंकियों को दोषी पाया था। गौरतलब है कि एनआईए कोर्ट ने बीते हफ्ते ही उन लोगों को दोषी करार दिया था। फैसला सोमवार 19 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रखा गया था। बता दें कि इंडियन मुजाहिद्दीन के किसी आतंकी को पहली बार किसी मामले में दोषी पाया गया है।

ये भी पढ़ें ...हैदराबाद ब्लास्ट: यासीन भटकल सहित 4 अन्य दोषी करार, पहली बार IM आतंकी को मिलेगी सजा

बता दें, साल 2013 में हैदराबाद में हुए बम धमाकों में पिछले सप्ताह एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने यासीन भटकल और तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने इस मामले में भटकल और तहसीन के अलावा 5 और लोगों को दोषी पाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब आईएम के आतंकियों को सजा सुनाई गई है। एनआईए ने इन बम धमाकों में अपनी जांच के दौरान पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Similar News