Anant Ambani-Radhika Merchant: अनंत अम्बानी और राधिका की शादी का क्या है मेनू, मेहमानों के लिए है इस चीज़ का ख़ास इंतज़ाम
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Update : अनंत और राधिका की शादी के लिए हर तरह के ख़ास इंतेज़ाम किये जा रहे हैं ऐसे में शादी का मेनू भी ख़ास होने वाला है।
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Update LIVE: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट का मच अवेटेड वेडिंग सेलिब्रेशन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसके पहले उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन और हल्दी संगीत की ग्रैंड पार्टी ने पहले ही एक अविस्मरणीय उत्सव के लिए मंच तैयार कर दिया है। ऐसे में उनके वेडिंग सेलिब्रेशन की भव्यता का आप अंदाज़ा लगा ही सकते होंगें। आइये जानते हैं क्या होगा इस शादी मेनू और क्या क्या ख़ास इंतज़ाम किये गए हैं गेस्ट्स के लिए।
आपको बता दें कि अनंत और राधिका का ये विवाह उत्सव एक पवित्र हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए परंपरा और आनंद का एक सूक्ष्म मिश्रण होने वाला है। समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को मुख्य विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे। इस विशेष अवसर पर मेहमानों को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर सांस्कृतिक महत्व अपनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है। जी हाँ ये मेहमानों का ड्रेस कोड होगा जिसे उन्हें फॉलो करना होगा। आपको बता दें कि अम्बानी परिवार गुजरती है तो वो अपने इस कल्चर का पूरा सम्मान करते हुए ही सभी रस्में उसी अनुसार करेंगें।
लेकिन ये सेलिब्रेशन यहीं ख़त्म नहीं होगा बल्कि शनिवार, 13 जुलाई को "शुभ आशीर्वाद" की रस्में होंगीं। जिसमे सभी बड़े नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद देंगें। इसे भी काफी भव्यता के साथ संपन्न किया जायेगा। इस सेलिब्रेशन का समापन रविवार, 14 जुलाई को होगा एक बेहद ख़ास सेलिब्रेशन के साथ होगा, जो शादी के बाद इनका रिसेप्शन होगा।
शादी के मेनू में ये है ख़ास
अनंत और राधिका की शादी को पूरा परिवार सबसे परफेक्ट बनाना चाहता है। एक तरह से इस जनरेशन की अम्बानी परिवार की ये आखिरी शादी होने वाली है। ऐसे में सबकुछ के साथ साथ खाना भी बेहद ख़ास होने वाला है। वहीँ मेनू में एक आनंददायक मोड़ जुड़ गया है क्योंकि नीता अंबानी ने हाल ही में वाराणसी की यात्रा के दौरान प्रसिद्ध काशी चाट भंडार से चुनिंदा व्यंजन चुने थे। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। मेहमान पसंदीदा स्ट्रीट फूड जैसे टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और यहां तक कि मिठाई के लिए कुल्फी को भी यहाँ टेस्ट कर पायेंगें।