सर्दियों में रुखी त्वचा से ऐसे बचाता है घी, जानिए इसके अनेक फायदे

सभी के घर में घी पाए जाते हैं। जिसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि घी ना केवल खाने में फायदेमंद साबित होता है, बल्कि त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है।

Update:2020-10-07 12:21 IST
सर्दियों में रुखी त्वचा से ऐसे बचाता है घी, जानिए इसके अनेक फायदे

धीरे-धीरे अब ठंड दस्तक दे रहा है। ठंड के आते ही हमारी स्किन ड्राई होने लगती है। और महंगे से महंगे मॉइस्चराइजर क्रीम भी बेअसर साबित होने लगते हैं। जिसकी वजह से आप किसी के सामने जाने से कतराने लगते है। लेकिन की आपको पता है किसी महंगे मॉइस्चराइजर क्रीम के बजाए अगर आप घर में पाए जाने वाले घी का प्रयोग मॉइस्चराइजर क्रीम की तरह करते हैं तो आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता हैं वो भी कुछ ही दिनों में।

फायदेमंद घी

जी हां,सभी के घर में घी पाए जाते हैं। जिसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि घी ना केवल खाने में फायदेमंद साबित होता है, बल्कि त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है। आयुर्वेद में घी को औषधि की तरह इस्तेमाल करते हैं। तो आइए आज हम जानते हैं स्किन पर ग्लो लाने के लिए घी किस तरह हमारी मदद कर सकता हैं....

बनाएं मॉइस्चराइजिंग क्रीम

घी ना केवल मॉइस्चराइजर क्रीम का काम करता है बल्कि त्वचा को हाइड्रेट और बेदाग भी बनाता है जिससे स्किन ग्लो करने लगती है। त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप कच्चे दूध और बेसन के पेस्ट में घी मिलाएं पेस्ट बना लें इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और धीरे- धीरे मालिश करें। 15 मिनट के बाद इसे धो लें।

फटे होठों के लिए घी

फटें होटों के लिए भी घी फ्यादेमंद है। सर्दियां आते ही सब फटें होटों से प्रेषण हो जाते है। घी सर्दियों में भी होठों को मुलायम बनाए रखता है। सोने से पहले अपने होठों पर थोड़ी मात्रा में घी लगाएं। कुछ मिनट तक मालिश करें और इसे लगा छोड़ दें।अगली सुबह पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें…कोरोना के खिलाफ जंग में हथियार बनेगा ‘गंगाजल’, बीएचयू के वैज्ञानिकों की बड़ी तैयारी

बालों पर ऐसे लगाए घी

घी को आप एक मल्टी तासकर कह सकते हैं। यह ना केवल त्वचा, हाथों को फटने से रोकता हैं बल्कि बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं। सर्दिओं में नमी की वजह से बाल बेजान होकर उलझने लगते हैं। सर्दियों में बालों की ये समस्या और बढ़ जाती है। घी में फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों में नमी बनाए रखता है। घी बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। 1 चम्मच घी गर्म कर इससे बालों में मसाज करें और 2 घंटे के बाद शैंपू से धो लें।

स्किन को बनाए जवां

जवां दिखने के लिए भी घी का इस्तेमाल कर सकते है। घी के रोजाना इस्तेमाल से आप अपने उम्र से कम दिख सकते हैं। जिसके लिए आप घी की कुछ बूंदे स्किन पर थोड़ी देर मसाज करें ,कुछ मिनट के बाद इसे धो लें।

यह भी पढ़ें…भारत-चीन के बीच समझौता! LAC पर सैनिकों की तैनाती पर रोक, सुधरेंगे हालात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News