Subhash Ghai Daughter: क्या करती हैं शोमैन सुभाष घई की बेटियां, यहां जानें इनके बारे में

Subhash Ghai Daughter Profession: आइए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की बेटियों और उनके प्रोफेशन के बारे में।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-08 15:17 IST

Subhash Ghai Daughters (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Subhash Ghai Daughters: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो बतौर एक्टर की थी, लेकिन बाद में उन्हें लगने लगा कि एक्टिंग उनके बस की बात नहीं है और फिर उन्होंने फिल्म निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाने की ठानी। इसके बाद उन्होंने 1976 में आई फिल्म कालीचरण से निर्देशन में डेब्यू किया। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्में बनाईं, जो फैंस द्वारा आज भी काफी पसंद की जाती हैं। राजकपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा 'शोमैन' कहा जाता है।

हिंदी सिनेमा के शानदार निर्देशक सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता दिल्ली में एक डेंटिस्ट थे। घई ने हरियाणा के रोहतक से कॉमर्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। इसके बाद उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे से सिनेमा में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। सुभाष घई ने 25 साल की उम्र में रेहाना फारूकी (Rehana Farooqui) उर्फ मुक्ता घई (Mukta Ghai) से शादी की थी। इस दंपत्ति की दो बेटियां मेघना घई पूरी (Meghna Ghai Puri) और मुस्कान घई (Muskaan Ghai) हैं।

क्या करती हैं सुभाष घई की बेटी (Subhash Ghai Daughters Profession)

आइए जानते हैं सुभाष घई की दोनों बेटियां क्या करती हैं।

मेघना घई पूरी (Meghna Ghai Puri Profession In Hindi)

Full View

बता दें मेघना घई पुरी सुभाष घई की सगी बेटी नहीं हैं। बल्कि 1978 में लंबे समय तक संतान नहीं होने पर सुभाष ने अपने बड़े भाई से उनको गोद लिया था। वह व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट (Whistling Woods International Institute) की अध्यक्ष हैं। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना सुभाष घई ने की थी। किंग्स कॉलेज से स्नातक करने के बाद घई ने ही अपनी बेटी को भारत वापस आने और व्हिसलिंग वुड्स के प्रबंधन में नौकरी करने की सलाह दी थी। पिता का कहना मानते हुए मेघना ने भारत वापसी की और व्हिसलिंग वुड्स को दुनिया के बेहतरीन फिल्म स्कूलों में से एक बनाने का काम किया। यह इंस्टीट्यूट मुंबई में है और फिल्म, संचार और रचनात्मक कलाओं से जुड़ा हुआ है।

मुस्कान घई (Muskaan Ghai Profession In Hindi)

2000 में सुभाष घई और मुक्‍ता को खुद की संतान हुई थी, जिसका नाम दोनों ने मुस्कान घई रखा। मुस्कान के बारे में कम ही जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News