Kitchen Tips: हफ्तों तक खराब नहीं होंगे केले, जबरदस्त है नुस्खा

Banana Storing Tips: आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप लंबे समय तक केला स्टोर करके रख सकते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-04-10 14:00 IST

Banana Storing Tips (Photo- Social Media)

Banana Storing Tips: अधिकतर घरों में ऐसा होता है कि लोग मार्केट से एक साथ ज्यादा सब्जियां और फल खरीद लेते हैं, जिससे उन्हें बार बार मार्केट ना जाना पड़े। वैसे तो सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखकर लंबे समय तक के लिए स्टोर किया जा सकता है, लेकिन एक ऐसा फल है, जो फ्रिज में रखने के बाद भी काला पड़ जाता है, या एक-दो दिनों के अंदर ही खराब होने लग जाता है, हम यहां जिस फल की बात कर रहें हैं, वह केला है। जी हां! केला एक या दो दिन के अंदर ही खराब होने लग जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा शानदार टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप केले को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं, यह बिलकुल भी काला नहीं पड़ेगा।

काले नहीं पड़ेंगे केले (Kele Nahi Padenge Kale)

केला एक ऐसा फल है, जो बहुत ही जल्द खराब हो जाता है, उसे आप दो दिनों तक भी स्टोर करके नहीं रख सकते, क्योंकि वह काला पड़ने लग जाता है, और यदि तीन दिन रख दिया तो वह पूरा का पूरा काला पड़ जाता है, जिसकी वजह से कई बार केले को फेंकना पड़ जाता है।।बहुत से लोग यह जानना चाह रहें होंगे कि वे केले को काफी दिनों तक स्टोर करके कैसे रखें, हम आपको एक जबरदस्त नुस्खा बताएंगे, जिससे आप एक हफ्ते तक केले को स्टोर कर रख सकेंगे, वे हफ्तों तक काले नहीं पड़ेंगे।


केले को खराब होने से बचाने का घरेलू नुस्खा (How To Store Banana)

केला खराब ना हो, इसके लिए मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने एक जबरदस्त टिप्स साझा किया है। पंकज भदौरिया सिर्फ खाना ही टेस्टी नहीं बनाती, बल्कि वह कई जबरदस्त घरेलू नुस्खे भी शेयर करती हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केले को काले पड़ने से बचाने का भी नुस्खा शेयर किया है, जो असरदार भी है।

Full View

पंजक भदौरिया ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने केले को सड़ने से बचाने का उपाय बताया। पंकज के अनुसार जब भी आप केले मार्केट से लेकर आएं, उसे धुलकर रखें, फिर केले के स्टेम (तना) को एल्यूमिनियम या टिस्सू पेपर की मदद से अच्छे से रैप कर दें। स्टेम को बहुत ही अच्छे से कवर करना है, ताकि स्टेम का कॉन्टैक्ट हवा से ना हो पाए, इससे आप के केले लंबे समय तक खराब नहीं होगें। जी हां! यह एक जबरदस्त उपाय है, बहुत से लोगों को अच्छा रिज़ल्ट मिला है, आप ही एक बार जरूर ट्राई करके देखें।



Tags:    

Similar News