Bike Start Tips: बाइक स्टार्ट ना हो रही तो क्या करें, यहाँ जाने तरीका!
Bike Start Tips: अगर आप कहीं जा रहे हैं और अचानक आपकी बाइक बंद हो जाये और लाख कोशिश करने पर भी ये स्टार्ट न होतो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। आइये जानते हैं।
Bike Start Tips: कई बार आपने देखा होगा कि आपकी मोटरसाइकिल चलते चलते अचानक रुक जाती है और फिर स्टार्ट होने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीँ ये सेल्फ स्टार्ट और किक से भी स्टार्ट नहीं होती। ऐसा ज़्यादातर तब होता है जब आप अपनी बाइक या किसी भी वाहन को कई दिनों से स्टार्ट न किया हो। या फिर इसमें किसी तरह की कोई और भी दिक्कत आ जाती है। अगर आप बाइक चलाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि ये दिक्कत कभी भी और कहीं भी आ सकती है। तो अब आपके मन में ये सवाल भी आता होगा कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाये। साथ ही आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जिन्हे अपना कर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
Also Read
बाइक के स्टार्ट न होने पर क्या करें
अगर आप कहीं जा रहे हैं और अचानक आपकी बाइक बंद हो जाये और लाख कोशिश करने पर भी ये स्टार्ट न होतो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। आइये जानते हैं।
सबसे पहले पेट्रोल चेक करें
जब भी आपकी बाइक या कोई वाहन बंद पड़ जाये तो सबसे पहले आपको पेट्रोल चेक करना चाहिए। कभी कभी पेट्रोल ख़त्म होने पर भी ऐसी स्थिति आ सकती है। वहीँ अगर आपको लगता है कि आपकी बाइक में पेट्रोल है तो एक बार इसे रिजर्व मोड पर लगाकर फिर स्टार्ट करके देखें। क्योकि अगर आपकी बाइक में पेट्रोल कम है तो रिजर्व मोड लगाकर वो स्टार्ट हो जाती है।
स्पार्क प्लग गन्दा होने पर भी आ सकती है ये स्थिति
कभी कभी स्पार्क प्लग पर कार्बन आ जाने से भी बाइक नहीं स्टार्ट होती। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि, इंजन को स्टार्ट होने के लिए पर्याप्त स्पार्क नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में आपको स्पार्क प्लग को साफ करना होगा और फिर इसे सही से लगा दें। वहीँ इसके अलावा कभी कभी स्पार्क प्लग सॉकेट और उसका वायर थोड़ा लूज भी हो जाता है तो भी वाहन के स्टार्ट होने में दिक्कत आती है। तो ऐसे में आपको इसे भी चेक करने की ज़रूरत है।
एग्जॉस्ट वाल्व या एयर पाइप को भी करें चेक
बाइक अगर बंद हो जाये और कई बार स्टार्ट करने पर भी स्टार्ट नहीं हो रही तो एग्जॉस्ट वाल्व और एयर पाइप को एक बार चेक कर लें। अगर वो साफ़ नहीं है तो भी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत हो सकती है। वहीँ एयर पाइप में अगर कचरा फंसा होगा तब भी ऐसी स्थिति आ सकती है तो ऐसे में उसे हटाना भी ज़रूरी है। इसमें एक चीज़ ध्यान देने वाली है कि इसमें किसी भी तरह से पानी न जाये।