Prashant Kishor Wife: बेहद दिलचस्प है प्रशांत किशोर की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी पत्नी से पहली मुलाकात
Prashant Kishor Love Story: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास पेशे से एक डॉक्टर हैं। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।
Prashant Kishor Wife: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar By-Election) को लेकर चर्चा में हैं। पहली बार उनकी पार्टी किसी इलेक्शन में हिस्सा ले रही है। पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर भारत के एक जाने माने चुनावी रणनीतिकार रह चुके हैं। उन्होंने Election Strategist के तौर पर भाजपा, जेडी(यू), कांग्रेस, AAP, वाईएसआरसीपी, डीएमके और टीएमसी जैसी पार्टियों के लिए काम किया है। इसके बाद उन्होंने 2021 में चुनाव रणनीतिकार के रूप में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। 2024 में उन्होंने खुद की पार्टी लॉन्च की, जिसका नाम है 'जन सुराज पार्टी' (Jan Suraaj Party)।
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के राजनीतिक जीवन के बारे में तो लगभग हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से कम ही लोग वाकिफ हैं। आज हम आपको पीके की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं कैसे हुई प्रशांत की उनकी जीवनसंगिनी से पहली मुलाकात।कल
प्रशांत किशोर की लव स्टोरी (Prashant Kishor Love Story In Hindi)
राजनीति जगत में पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर की पत्नी का नाम जाह्नवी दास (Jahnavi Das) है, जो असम की रहने वाली हैं। वह पेशे से एक डॉक्टर (Prashant Kishor Wife Profession) हैं। प्रशांत और जाह्नवी की पहली मुलाकात यूएन के हेल्थ प्रोग्राम में एक साथ काम करने के दौरान हुई थी। दरअसल, इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद प्रशांत किशोर यूएन के "वित्त पोषित सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम' से जुड़ गए थे। इसी से जुड़े एक काम के दौरान पहली दफा इनकी मुलाकात गुवाहाटी में डॉ दास से हुई थी। जाह्नवी पीके को पहली ही नजर में भा गई थीं।
पहली मुलाकात के बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई। फिर मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। एक दिन प्रशांत ने जाह्नवी से अपने दिल की बात कहने की ढानी और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया, क्योंकि डॉ. दास के मन में भी उनके लिए प्यार था, इसलिए उन्होंने भी हां कर दी। इसके बाद कपल ने अपने घरवालों की रजामंदी के साथ शादी रचा ली। दोनों एक बेटा है, जो मौजूदा समय में पढ़ाई पूरी कर रहा है।
परिवार के लिए छोड़ दी डॉक्टरी
फिलहाल जाह्नवी डॉक्टरी छोड़ बिहार में प्रशांत और अपने बेटे के साथ ही रहती हैं। अपनी पत्नी के इस सैक्रिफाइस के बारे में बताते हुए पीके ने कहा था कि मेरी पत्नी ने परिवार के लिए डॉक्टरी छोड़ दी और आज मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वो इन्हीं की वजह से है। क्योंकि इनके रहते हुए मुझे घर-परिवार की चिंता नहीं रहती है। इन्होंने हर जिम्मेदारी बखूबी संभाली है।