Teddy Day Wishes: टेडी डे पर बढ़ेगा प्यार, अगर अपने 'वैलेंटाइन' को भेजेंगे ये रोमांटिक मैसेज
Teddy Day Wishes: वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करने के साथ ही खास मैसेज भेजकर भी स्पेशल फील करवा सकते हैं।;
Teddy Day Wishes (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Teddy Day 2025 Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल यानी 10 फरवरी को है इस प्यार के सप्ताह का चौथा दिन। इस दिन को टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करके अपना प्यार जाहिर करते हैं। ऐसा कहते हैं कि आपके द्वारा गिफ्ट किया हुआ टेडी बियर दूर होकर भी उन्हें आपके प्यार का एहसास करवाता है। हां लेकिन, ये बात भी सच है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों को टेडी पसंद आते हैं। इसलिए आपको मार्केट में लड़के टेडी खरीदते दिख जाएंगे, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर के लिए।
लेकिन इस बार आप अपनी पार्टनर को केवल टेडी देकर अपने प्यार का इकरार न करें, बल्कि उसे सुबह-सुबह प्यार भरा संदेश भी भेजें। इससे उसका पूरा दिन खुशनुमा बन जाएगा। आज हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप वॉट्सऐप, एसएमएस, कार्ड या फिर वॉइस मेल के जरिए आप अपनी साथी को भेज सकते हैं।
टेडी डे के लिए संदेश (Teddy Day Wishes, Quotes And Messages In Hindi)
1- काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day 2025!
2- यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
Happy Teddy Day My Love!
3- आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं।
Happy Teddy Day 2025!
4- टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना।
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना।
हैप्पी टेडी डे!
5- भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
हैप्पी टेडी डे माय लव!
6- जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।
हैप्पी टेडी डे!
7- काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसुरत पल आए
मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए
हैप्पी टेडी डे 2025 डियर!
8- प्यार के तोहफे में टेडी बियर भेज रहा हूं,
टेडी की जुबानी तुमसे I Love You कह रहा हूं।
हैप्पी टेडी डे 2025!
9- दिल करता है तुम्हें अपनी
बाहों में भर लूं,
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रख लूं।
Happy Teddy Day My Dear 2025!
10- मेरे सॉफ्ट, स्वीट और क्यूट टेडी को टेडी डे की शुभकामनाएं
आप अब तक के सबसे प्यारे टेडी से ज्यादा प्यारे हैं।
हैप्पी टेडी डे 2025!
11- तुम दूर हो इसका एहसास हो जाए कम
कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम
टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
Happy Teddy Day Partner!
12- मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है।
हैप्पी टेडी डे 2025!
13- हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्याैर।
Happy Teddy Day 2025!
14- तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा
तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा
अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर
जिसे देख कर मैं हर दम न कह सकूं 'आई मिस यू'।
मेरे प्यार को टेडी बियर की शुभकामनाएं!
15- इतना महंगा टेडी बियर नहीं देखा हमने, जिसे देखकर ही हम लुट गए।
क्या होगा अगर रख लेंगे इसे अपनी जिंदगी बना कर।
कहीं कंगाल ही न हो जाएं इसे पाकर।
नहीं मिला यह टेडी हमको तो भी हो जाएंगे तबाह
तो चलो कंगाल होने की जगह कर लेते हैं थोड़ी वफा।
हैप्पी टेडी डे 2025!